पेयजल समस्याओं का त्वरित संज्ञान लेकर निस्तारण अभियान जारी.. टोल फ्री नंबर के जरिए सुनवाई वाले पहल से आमजन को राहत.. जिलाधिकारी को मिली लोगों से सराहना..

देहरादून में पेयजल की समस्या को लेकर जिलाधिकारी सोनिका द्वारा टोल फ्री नंबर के ज़रिए शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेकर निस्तारण वाले अभियान को अब आमजन द्वारा सराहना मिल रही हैं..पेयजल की समस्या की शिकायतों के लिए सोमवार 06 मई 2024 को टोल फ्री नंबर एवं सोशल मीडिया पर प्राप्त 50 शिकायतों में से 30 का निस्तारण कर लिया गया हैं.जबकि शेष पर कार्यवाही गतिमान हैं.ऐसे में लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर जिलाधिकारी की इस पहल को खूब सराहा जा रहा हैं..

यह भी पढ़ें 👉  जांच में लापरवाही बरतने आरोप में दरोग़ा सस्पेंड..

बता दें कि जनपद देहरादून में पेयजल समस्या के निराकरण एवं पानी की बर्बादी व पानी से संबंधित किसी भी समस्या,जैसे पानी की कमी,पाईपलाइन लीकेज़ या पानी से संबंधित अन्य शिकायतों के लिए जिलाधिकारी देहरादून के फेसबुक पेज या टोल फ्री नं0 18001802525/18001804109 पर कॉल की जा सकती है.जिलाधिकारी सोनिका द्वारा पेयजल समस्या के लिए युद्धस्तर पर कार्यवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.. 

जानकारी के अनुसार पेयजल की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जाखन मोहन बस्ती में उत्तराखंड जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता नगर द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मोहन बस्ती भागीरथीपुरम ओवरहेड टैंक से जिला पूर्ति होने वाले क्षेत्रों के अंतिम छोर पर होने के कारण लो प्रेशर वॉटर सप्लाई हो रही है. ऐसे में जल संस्थान के अधिकारियों को इस विषय के लिए अवगत कराया कि मोहन बस्ती के लिए मुख्य मार्ग से मोहन बस्ती तक एक नयी 100 मी० 63 एमएम व्यास की एचडीपीई पाइप बिछा कर जल संयोजन वितरित किए जाने की आवश्यकता हैं. इसके अतिरिक्त इस समस्या की निस्तारण के लिए 63 mm पाइप की मांग कर दी गई हैं.अब इस कार्य कल मंगलवार पूर्ण कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें 👉  भर्ती परीक्षाओं की धांधली को लेकर धरना देने वालों को पुलिस ने जबरन देर रात उठाया,आधा दर्जन भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी को पुलिस तंत्र की सख्ती जारी..

वहीं पेयजल की बर्बादी पर आज सोमवार अलग-अलग क्षेत्रों में 10 से अधिक नोटिस जारी किए गए हैं.

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें