मुख्यमंत्री धामी के आश्वासन के बाद 18 जून को होने वाली मुस्लिम समुदाय की महापंचायत रदद्..पुलिस प्रशासन ने ली राहत की सांस.

देहरादून:उत्तरकाशी के पुरोला में नाबालिग लड़की को भगाने के प्रयास में दो समुदाय के बीच चल रहे तनावपर्ण विवाद के बीच राहत की खबर है. 18 जून को देहरादून में होने वाली महापंचायत आखिरकार मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद मुस्लिम समुदाय ने रद्द कर दी है. इससे पहले 15 जून को पुरोला में होने वाली हिंदू संगठन की महापंचायत को भी शासन प्रशासन के हस्तक्षेप से रद्द कराया गया था.पुरोला विवाद को लेकर 18 जून को देहरादून में घोषित महापंचायत के सिलसिले में लगातार मुस्लिम समुदाय प्रदेश भर में एकजुट होने का मन बना रहे थे. इसी के चलते गुरुवार दोपहर मुस्लिम समुदाय के लोग पहले पुलिस मुख्यालय जाकर DGP से मिले और फिर उसके बाद शाम 7:30 बजे मुख्यमंत्री के समक्ष पहुंचकर भेंट वार्ता की. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने मुस्लिम समुदाय के लोगों की सुरक्षा व पूरे मामले में कानूनी रूप से निष्पक्ष कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, जिसके पश्चात मुस्लिम पक्ष के लोगों ने आखिरकार 18 जून 2023 को बुलाई गई महापंचायत को स्थगित कर दिया है.हालांकि इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर से भी जाकर मिले जहां उन्होंने महापंचायत को स्थगित करने की अधिकारी घोषणा की.

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा से पहले खाद्य सामग्रियों में मिलावट का कारोबार तेज,FDA ने छापेमारी कर 4 कुंटल नकली पनीर किया नष्ट, 08 खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे..
बाइट:दलीप सिंह कुँवर,DIG/SSP देहरादून

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें