5₹ के चक्कर मे गवाएं 50हज़ार ₹, पिज़्ज़ा पड़ गया महंगा

यूं ही नहीं कहते की लालच बुरी बला है थोड़ा सा लालच आपको कंगाल कर सकता है यह बात हम इसलिए कह रहे हैं ऐसा ही मामला रुड़की कोतवाली पुलिस के पास आया जहां पर एक युवक को ₹5 के चक्कर में 50 हजार रुपए गंवाने पड़े दरअसल मामला साइबर ठगी का है ₹5 के पिज्जा के चक्कर में युवक के अकाउंट से निकाल लिए गए 50, हजार,
जानकारी के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में मोहम्मद पुरा गांव निवासी राजकुमार शर्मा ने ऑनलाइन पिज़्ज़ा का ऑर्डर किया जिसमें कम्पनी की स्कीम में बताया गया की पिज़्ज़ा ₹5 में है और पिज़्जा घर डिलीवर कर दिया जाएगा, पिज्जा ऑर्डर करने के बाद कंपनी द्वारा एक लिंक दिया गया उसको क्लिक करते ही युवक के अकाउंट से ₹50000 काट लिए गए अकाउंट चेक करने पर युवक के होश उड़ गए ,फिलहाल युवक ने इस संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी है

यह भी पढ़ें 👉  मर्यादा में न रहने वालों पर दून पुलिस की सख़्ती जारी.रायपुर पिकनिक स्पॉट् में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 15 गिरफ्तार,42 के खिलाफ चालान.

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें