
सेलाकुई पुलिस और LIU के द्वारा सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में चलाया गया सत्यापन अभियान..
देहरादून:सेलाकुई स्थित औद्योगिक (इंडस्ट्री) क्षेत्र में नाबालिगों से कार्य कराने वालों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज किया हैं. एसएसपी देहरादून के निर्देशन पर सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में सत्यापन के दौरान ऐसे मामलें सामने आए जहाँ नाबालिग बच्चों से श्रम कराने का विषय सामने आया.ऐसे में नाबालिकों से कार्य करने वाली संस्थाओं के संचालकों के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर धारा 3/14 बाल संरक्षण अधिनियम में मुक़दमा पंजीकृत किया गया है.सेलाकुई थाना प्रभारी पी०डी०भट्ट के अनुसार अभी ये सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा..



थाना सेलाकुई पुलिस के अनुसार 12 नवंबर 2025 को एसएसपी देहरादून के निर्देशन में थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में अभियान चलाकर सत्यापन किया गया है.उक्त अभियान के दौरान औद्योगिक क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूर तथा सुरक्षा कर्मियों का थाना सेलाकुई पुलिस व अभिसूचना इकाई सहसपुर की संगति टीम द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले मजदूर तथा सुरक्षा कर्मियों का सत्यापन किया गया कुछ संस्थानों में नाबालिक बच्चों से कार्य किया जा रहा था. जिस पर तत्काल बाल संरक्षण आयोग को सूचित कर मौके पर बुलाया गया,औऱ नाबालिकों से कार्य करने वाली संस्थाओं के संचालकों के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर मुकदमा अपराध संख्या138/25 धारा 3/14 बाल संरक्षण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है. सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा..









