
देहरादून: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक वनाग्नि घटनाओं में लापरवाही बरतने वाले 17 वन अधिकारी व कर्मचारियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर तत्काल निलंबित व विभागीय कार्यवाही के दायरे में लाया गया हैं.. इसमें से 10 वन कर्मियों को निलंबित और 07 अधिकारी व कर्मचारियों पर विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिये गाए हैं। इससे पूर्व मुख्यमंत्री धामी द्वारा बुद्धवार शासन में संबंधित विभागीय अधिकारियों से समीक्षा बैठक कर वनाग्नि घटनाओं पर कड़ी नाराजगी जताते हुए त्वरित कार्रवाई कर जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के कड़े निर्देश दिए गए..


