बड़ी ख़बर: महाराष्ट्र के कुख्यात गैंग को अंतर्राष्ट्रीय अवैध असला सप्लाई करने वाला देहरादून में गिरफ्तार..ऑनलाइन बुकिंग लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से महाराष्ट्र गैंग को सप्लाई करता था अवैध असला-कारतूस..

उत्तराखंड STF और महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई..

तीन दिन पहले ही महाराष्ट्र में वन्य जीवों गैंग से बरामद हुए थे भारी मात्रा में अवैध असलहे/कारतूस..

देहरादून: महाराष्ट्र के कुख्यात वन तस्कर गैंग को अंतरराष्ट्रीय अवैध असला हथियार सप्लाई करने वाले एक बड़े तस्कर को उत्तराखंड एसटीएफ और महाराष्ट्र क्राइम पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में देहरादून के क्लेमेंनटाउन क्षेत्र से गिरफ्तार किया है..पकड़ा गया बदमाश कामरान अहमद अतर्राष्ट्रीय वन तस्करों के गैंग को विदेशी हथियार सप्लाई करता था..अभियुक्त कामरान पूर्व में भी दिल्ली से 2000 अवैध कारतूस बरामदगी में जेल जा चुका है..पुलिस जांच में पता चला कि अभियुक्त ऑनलाइन बुकिंग लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट और कुरियर के माध्यम से महाराष्ट्र गैंग तक अवैध असलहें व कारतूस उपलब्ध कराता था.

Oplus_16777216
Oplus_16777216

महाराष्ट्र में गैंग की गिरफ्तारी के उपरांत पता चला देहरादून के सप्लायर के बारे में..

उत्तराखंड STF को महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच पुलिस ने सूचना दी कि जनपद यवतमाल महाराष्ट्र के थाना यवतमाल सिटी में धारा 3(25), 4(25), 5(27) आर्म्स एक्ट सहित 135 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया था. इस केस में 02 शातिर वन्य जीव तस्करों की गिरफ्तारी हुई. जिनसे एक- 22 कैलीबर की राइफल, एक -177 कैलीबर एयर गन, एक- डबल बोर पोट गन, एक -32 रिवाल्वर, एक- क्रॉसबो हंटिंग ट्रेजर ट्रिगर गार्ड के साथ , 05- कारतूस 12 बोर, 50- जिन्दा कारतूस,85- जिंदा कारतूस, 0.22 कैलिबर के 90 जिंदा कारतूस, CARTS -5AO.22 IN RINFIRE लॉन्ग राइफल बॉल इंडियन गोला बारूद , स्टील और तांबे के 30 जिंदा कारतूस , 30 जिंदा कारतूस, एक- मिलिट्री रंग की बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद हुए थे.. केस से सम्बन्धित अभियुक्तों से भारी मात्रा में बरामद हुए अवैध असलहो के सम्बन्ध में पूछताछ की गई तो पता चला कि इस गैंग को ये सारे असलहे देहरादून के रहने वाले उनके गैंग के सदस्य कामरान अहमद द्वारा उपलब्ध कराए गए थे.. साथ ही यह भी पता चला कि इन असलहो का प्रयोग वन्य जीवों की शिकार करने के लिए प्रयोग किया जाता था..इसी सूचना को महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच द्वारा उत्तराखण्ड एसटीएफ से साझा किया गया.जिसके बाद देहरादून में उत्तराखंड STF और महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई कर सप्लायर कामरान अहमद को गिरफ्तारी किया..गिरफ्तार अभियुक्त-कामरान अहमद से पूछताछ में पुलिस टीम को उसके अन्य देशों मे आने-जाने की जानकारी के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हुई है.ऐसे में एसटीएफ आगे कार्यवाही की योजना बना रही है..

यह भी पढ़ें 👉  बहादुरी:पिता-पुत्र का साहस बदमाशों पर पड़ा भारी,सपेरा गैंग के 4 कुख्यात हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में..3 की तलाश तेज़..

गिरफ्तार कामरान अहमद की कुंडली कंगाल में जुटी STF

उत्तराखण्ड एसटीएफ (देहरादून) के अनुसार गिरफ्तार कामरान अहमद की तस्दीक कर जानकारी एकत्रित की गई तो पता चला कि अभियुक्त कामरान अहमद अंतर्राष्ट्रीय आर्म्स डीलर गैंग का सदस्य है, जो एक शातिर किस्म का अपराधी है.और पूर्व में अपने गैंग के सदस्यों के साथ 2000 (दो हजार अवैध कारतूस) बरामदी में आर्म्स एक्ट में वर्ष 2022 में दिल्ली के प्रतापगंज इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस थाने से जेल जा चुका है..
आज दिनांक 02-07-2025 को महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच के साथ उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा वांछित अभियुक्त कामरान अहमद पुत्र नईम अहमद निवासी बी-2/118 यमुना विहार दिल्ली हाल निवासी केशवकुंज देहरादून, उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया
..

यह भी पढ़ें 👉  अच्छी ख़बर: गणतंत्र दिवस परेड में कर्त्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक..उत्तराखंड के एडवेंचर स्पोर्ट्स को मिल रही पहचान: सीएम धामी

अपराधिक इतिहास:_

  1. मु0अ0सं0 555/2022 धारा 25(8), आर्म्स एक्ट , 120 भदवि थाना प्रतापगंज इंडस्ट्रियल एरिया , दिल्ली
  2. मु0अ0सं0 665/2025 धारा 3(25), 4(25), 5(27) आर्म्स एक्ट , 135 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना यवतमाल सीटी महाराष्ट्र
यह भी पढ़ें 👉  बर्फबारी के चलते केदारनाथ यात्रा रोकने का निर्णय आखिरकार सही साबित हुआ,बुद्धवार शाम केदार घाटी के कुबेर ग्लेशियर के पास आया खतरनाक एवलांच. यात्रा मार्ग हुआ अवरुद्ध. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर DGP तीन दिनों से घाटी में डटे.

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता..

अभियुक्त कामरान अहमद पुत्र नईम अहमद निवासी बी-2/118 यमुना विहार दिल्ली हाल निवासी केशवकुंज लेन न0 13सी टर्नर रोड़ थाना क्लेम्नटाउन देहरादून, उत्तराखंड । उम्र- 30 वर्ष ।

गिरफ्तारी का स्थान..
केशवकुंज लेन न0 13सी टर्नर रोड़, थाना क्लेम्नटाउन देहरादून, उत्तराखंड

पुलिस टीम एसटीएफ उत्तराखण्ड टीम महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच
1- निरीक्षक नन्द किशोर भट्ट 1. ए0पी0आई0 पवन राठोड़
2- उ0नि0 विद्या दत्त जोशी 2. ए0एस0आई0 योगेश गटलेवार
3- हे0 का0 सुधीर केसला 3. हे0का0 अजय डोले
4- हे0का0 प्रमोद कुमार
5- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
6- का0 कादर खान
7- का0 शैलेश भट्ट

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें