ब्रेकिंग: सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में लगी आग, मचा हड़कंप. अफरा तफरी का माहौल..

उत्तराखंड सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में शार्ट सर्किट से आग लगने की वजह से हड़कंप मच गया।आग से सचिवालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। आग लगने के बाद सचिवालय सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में शॉर्ट सर्किट के कारण वहा लगी।लेकिन सुरक्षाकर्मियों की तत्परता के कारण फौरन इस आग को बुझाने का प्रयास किया गया। जिस दौरान आग लगी, उस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन भी मौजूद थे। हालांकि, इस आग से किसी भी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  धर्मनगरी हरिद्वार में उपराष्ट्रपति के आगामी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर उत्तराखंड डीजीपी ने उच्च अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक…सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं समय से पूरी हों और जनता को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े: DGP

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें