ब्रेकिंग्: उत्तराखंड में नए साल के शुरुआत में “कोरोना विस्फोट”, प्रदेश में बढ़ते आंकड़े चिंताजनक. फिर बिगड़ने लगे हालात.*आज आँकड़ा 250 पार.*

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 259 मामले आये है। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब तक 345464 हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 506 है। आज 110 व्यक्ति ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 331294 है।
वही बीते दिन यानी शनिवार को प्रदेश भर में 118 नए मामले सामने आए थे। हालांकि, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा लगातार व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। तो वही, उत्तराखंड शासन सख्त से सख्त कदम उठाए जाने की बात कह रही है। प्रदेश में बढ़ते आंकड़े लगातार कहीं ना कहीं सरकार और विभाग के लिए चिंता का विषय जरूर हैं

यह भी पढ़ें 👉  10 लाख कीमत की नशीली दवाओं के साथ यूपी का ड्रग्स पैडलर STF के गिरफ्त में... हजारों की तादात में प्रतिबंधित दवाएं बरामद..

उत्तराखंड में आज 24 घंटे में 259 नये कोरोना के मामले आये सामने

आज अल्मोड़ा से 01, देहरादून से 77, हरिद्वार से 15, नैनीताल से 91, पौड़ी गढ़वाल से 28, पिथौरागढ़ से 08, टिहरी गढ़वाल से 05 और उधम सिंह नगर से 34 मामले आये है।

यह भी पढ़ें 👉  खतरनाक: गुलदारों के बीच बर्चस्व की जंग, सड़क पर भिड़ गए दो गुलदार,संघर्ष का वीडियो वायरल...

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें