गंगोत्रीधाम की चोटियों पर जबरदस्त बर्फबारी, धाम में कल से लगातार बारिश का दौर जारी है,जिसके चलते जबरदस्त ठण्ड भी शुरू हो गई.
गंगोत्री धाम की चोटियों पर जबरदस्त हिमपात पिछले 18 घंटों से गंगोत्रीधाम में लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते धाम में एक बार फिर कड़कड़ाती सर्दी का सितम देखने को मिल सकता है, फिलहाल तो गंगोत्री धाम में मौजूद श्रद्धालु बर्फबारी का आनंद लेे रहे