
टिहरी/देहरादून :- देश के अलग-अलग स्थानों से भारत दर्शन यात्रा पर निकले तीर्थयात्रियों की बस टिहरी कुंजापुरी- हिंडोलखाल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई.इस पहाड़ी रास्ते के तीव्र मोड़ पर एकाएक चालक बस से नियंत्रण खो बैठा,और बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.इस हादसे में 04 महिलाओं समेत 05 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई,जबकि कई अन्य लोग घायल हैं..घटना की सूचना मिलते ही राहत बचाव दल एवं स्थानीय पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया. बताया जा है कि दुर्घटनाग्रस्त इस बस में 29 से अधिक यात्री सवार थे.सभी घायल यात्रियों को गहरी खाई से निकाल उत्तराखंड पुलिस टीम द्वारा हायर मेडिकल सेंटर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया हैं..SDRF के अनुसार 3 यात्रीयों की हालत गम्भीर हैं जिनका AIIMS उपचार चल रहा हैं.4 अन्य लोगों सहित 17 यात्रियों की हालत स्थिर हैं.जबकि इस हादसे में जान गंवा चुके 05 लोगों के शव एम्स अस्पताल में रखे गए हैं.. उत्तराखंड शासन-प्रशासन द्वारा इस हादसे पर दुःख जताते हुए घटना की जांच के निर्देश दिये गए हैं..


जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह टिहरी के नरेंद्रनगर विकासखंड में कुंजापुरी मंदिर के पास भारत दर्शन की यात्रा पर आई यात्रियों के बस दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी.बताया जा रहा है कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से कुछ पहले ही मंदिर मार्ग पर एक बस का ब्रेक फेल हो गया, जिसके कारण बस करीब 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.
घटना के बाद स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। घायलों का रेस्क्यू किया गया.*









