दुःखत: कालसी क्षेत्र में खाई में गिरी कार..03 की मौत…एक जख्मी..

SDRF और कालसी पुलिस ने किया रेस्कयू कार्य..

देहरादून: गुरुवार 26 जून 2025 को रुद्रप्रयाग के अलकनंदा नदी में यात्रियों से भारत टेंपो ट्रेवल दुर्घटना के साथ ही जनपद देहरादून के कालसी क्षेत्र में भी बीती रात गहरी खाई में कार गिरने की दुखद घटना सामने आई है.. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.. पुलिस के अनुसार मृतकों में से दो व्यक्तियों की पहचान हो गई है. जबकि तीसरे की शिनाख्त जारी है. वही एक जख्मी व्यक्ति पहचान कर उसे अस्पताल पहुंचाया गया है.. जानकारी के मुताबिक कार सवार चार लोग विकास नगर से देर रात चकराता की ओर जा रहे थे. तभी रास्ते में अनियंत्रित होकर कार जज रेड के पास कार गहरी खाई में जा गिरी.. बताया जा रहा है कि दुर्घटना ये खबर सुबह तड़के पुलिस एसडीआरएफ को मिली..

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी ख़बर: यूपी निवासी गैंगस्टर बदमाश के साथ देहरादून पुलिस की मुठभेड़…कुख्यात बदमाश शहनवाज को लगी गोली…पुलिस कार्रवाई के दौरान स्वयं मौके पर मौजूद रहे SSP देहरादून… अभियुक्त के खिलाफ यूपी-उत्तराखंड में गैंगस्टर,गौकशी सहित कई संगीन मुकदमें दर्ज..
Oplus_16777216
Oplus_16777216

थाना कालसी पुलिस के अनुसार आज 26/06/2025 को कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना कालसी को सूचना प्राप्त हुई कि जज रेट के पास एक वाहन गहरी खाई में गिर गई हैं. उक्त घटना की सूचना पर एसडीआरएफ को सूचित कर थाना कालसी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा. मौके पर पुलिस व SDRF बचाव की टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया.मौके पर एक फ्रॉनक्स सिग्मा कार UK07 FC 8467 जज रेट के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गयी थी, जिसमें चार व्यक्ति सवार थे.इस हादसें में 03 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई. एक घायल व्यक्ति को पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालकर उपचार हेतू विकास नगर अस्पताल भिजवाया गया है..मौके पर कालसी पुलिस और SDRF टीम द्वारा मृतको के शव को खाई से बाहर निकाला जा रहा है..

यह भी पढ़ें 👉  बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार मंसूरी में मौजूद, अपनी आने वाली फिल्म की कर रहे हैं शूटिंग. फैंस और मीडिया से बनाई दूरी. फोटो वायरल..

घायल का व्यक्ति :-

मयंक चौहान पुत्र चमन चौहान निवासी मटियावा, तहसील चकराता, देहरादून

मृतक व्यक्तियों के नाम

1- मुकेश राणा निवासी कोटी कनासर, चकराता, देहरादून
2- प्रियांशु चौहान पुत्र जयप्रकाश चौहान निवासी जगतपुर खादर, किलवाड़ी, सहसपुर, देहरादून

यह भी पढ़ें 👉  सीनियर सिटीजन को विशेष सुरक्षा देना हमारी प्राथमिकता:SSP, सांसद एवं मेयर सहित नगर वासियों ने यहाँ किया दून SSP समेत थाने को सम्मानित..

01 अन्य मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें