SSP दून की सटीक रणनीति ने रीलबाज़ स्नैचर पहुंचा सलाखों के पीछे…..अपने ऊपर चढे उधार को उतारने के लिये अभियुक्त द्वारा बनाई थी चेन स्नेचिंग की योजना...
इस वर्ष हुई एक मात्र चेन स्नेचिंग का भी दून पुलिस ने किया खुलासा
देहरादून– सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर चेन स्नेचिंग की रील्स देखकर देहरादून में चेन स्नेचिंग घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेला हैं.अभियुक्त के कब्जे से घटना में छीनी गई सोने की चेन और घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर साइकिल बरामद हुई हैं..

अपने ऊपर चढे उधार को उतारने के लिये अभियुक्त द्वारा बनाई थी चेन स्नेचिंग की योजना...
पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर रील्स देखने का आदी है.और सोशल मीडिया प्लेटफार्म यू-ट्यूब और इन्स्टाग्राम पर चैन स्नेचिंग की रील्स देखकर उसके द्वारा चेन स्नेचिंग की योजना बनाई थी.ताकि वह अपने ऊपर चढे उधार को चुका सके. योजना के मुताबिक अभियुक्त द्वारा पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत दुपट्टा मार्केट के पास एक राह चलती महिला के गले से चेन झपट ली, घटना के दौरान अभियुक्त द्वारा अपनी बुलेट मोटर साइकिल की नम्बर प्लेट को उतार दिया था.और आने जाने वाले रास्ते मे कही भी हेलमेट को नहीं खोला, जिससे पुलिस उसे आसानी से न पहचान सके. अभियुक्त द्वारा घटना में छीनी गई चेन को बेचने का प्रयास किया गया था, लेकिन बिल न होने के कारण वह उसे बेच नहीं पाया..
कोतवाली पटेलनगर पुलिस के अनुसार 19 अक्टूबर 2025 को वादी सूरज रावत द्वारा अपनी माताजी लक्ष्मी रावत जी के साथ नयागावं से प्रेमनगर की ओर जाते समय बाबा फार्म के पास किसी अज्ञात बुलेट सवार द्वारा झपट्टा मारकर उनके गले की सोने की चैन छीन ली.घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया.घटना के सम्बन्ध में लिखित तहरीर पर थाना पटेलनगर पर, धारा – 304(2) BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया.घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर घटना में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना पटेलनगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित पुलिस टीम घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अवलोकन कर संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई. सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन से अभियुक्त द्वारा घटना में बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया जाना तथा घटना से पूर्व तथा घटना के बाद रास्ते मे कही भी हेलमेट को नहीं उतारना प्रकाश में आया, जिससे अभियुक्त को पहचान पाना काफी कठिन हो गया। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों व अन्य माध्यमो से प्राप्त जानकारी के आधार पर सुरागरसी/ पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन किया गया।पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों से आज दिनांक: 25/10/2025 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बल्लूपुर के पास से घटना में शामिल अभियुक्त शिवम पुत्र प्रमोद कुमार, उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के बल्लूपुर चौक के पास स्थित घर से घटना में छीनी गई चैन तथा घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर साइकिल को बरामद किया गया..
गिरफ्तार अभियुक्त:-
शिवम उर्फ शुभम पुत्र प्रमोद निवासी – श्रीदेव सुमन नगर, बल्लूपुर रोड, उम्र- 22 वर्ष
बरामदगी:-
1- घटना में छीनी गई चेन
2- घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर साइकिल









