एमडीडीए कॉम्प्लेक्स में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन..150 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण व 80 ने किया रक्तदान..डॉ मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में  रक्तदान करने वालों प्रमाण पत्र देकर किया सम्मान..

देहरादून : घंटाघर के समीप एमडीडीए कॉम्प्लेक्स व्यापार संघ व भारतीय रेड क्रॉस शाखा देहरादूनद्वारा शनिवार रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया..इस स्वास्थ्य शिविर में 150 लोगों के मेडिकल चेकअप किया गया,जबकि IMA ब्लड बैंक के सहयोग से 76 व्यापारियों और उनके सहयोगियों द्वारा रक्तदान किया गया.वही मैक्स हॉस्पिटल के सहयोग से B.P, ECG, BMD की जांच की गई.इसके साथ ही मैक्स हॉस्पिटल की तरफ से कार्डियोलॉजिस्ट और फिजिशियन भी इस स्वास्थ्य शिविर में जांच के लिए मौजूद रहें..

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में अवैध कच्ची शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान,10 हज़ार से अधिक लाहन किया गया नष्ट.घने जंगलों और नालों के बीच गुप्त अड्डों तक पहुंची पुलिस.

स्वास्थ्य शिविर आयोजन खूब सराहना मिली

वही इस स्वास्थ्य कैम्प में मुख्य अतिथि के तौर रूप में भाजपा के राजपुर विधायक खजानदास,MDDA सचिव व सूचना निदेशक बंशीधर तिवारी जैसे गणमान्य लोगों नेरक्तदाताओं के बीच में हौसला अफजाई कर रक्त दाताओं को प्रोत्साहित करने हेतु मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट भी दिए.. इस अवसर पर भारतीय रेट क्रॉस शाखा देहरादून के अध्यक्ष डॉ एस अंसारी सचिव कल्पना बिष्ट एवं भारतीय रेड क्रॉस शाखा उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष मोहन खत्री, पुष्पा भल्ला  योगेश अग्रवाल डॉ शिफाद अंसारी जाहिद हुसैन, सुशील शर्मा गगन शर्मा, नितिन वर्मा जी डॉक्टर दुर्गा डॉ मुकुल शर्मा सतपाल चौहान गगन शर्मा धर्मवीर सिंह नेगी धीरज गुजराल धीरज सिंह डॉक्टर गुप्ता मनोज टेबलियाल कपिल आदि उपस्थित रहे.. इस अवसर पर IMA ब्लड बैंक की टीम ने सहयोग दिया एवं 80 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: 21 नए रिक्रूट आरक्षी शामिल हुए उत्तराखंड पुलिस की मुख्यधारा में.. दीक्षांत समारोह में एसएसपी देहरादून ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ...

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें