हरिद्वार: कांवड़ ड्यूटी को लेकर लापरवाही बरतने और शराब पीकर ड्यूटी में तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है.उत्तराखंड एडीजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ वी.मुरुगेशन द्वारा निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में अनुपस्थित रहने और शराब पीकर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. हरिद्वार एसएसपी की रिपोर्ट के आधार पर ड्यूटी में लापरवाही वालों को सस्पेंड करने के निर्देश जारी किये गए है..
ड्यूटी में अनुपस्थित रहने और शराब पीकर तैनात वाले ये पुलिसकर्मी निलंबित:
1. हेड कांस्टेबल 172 योगेश कुमार आरटीसी देहरादून
(लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित)
2. अपर उप निरीक्षक सर्वेश कुमार, देहरादून (लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित)
3. कॉन्स्टेबल भुवन पांडे पिथौरागढ़ (शराब पीकर ड्यूटी)
4. कॉन्स्टेबल प्रवेश चौहान हरिद्वार (शराब पीकर ड्यूटी)