*उत्तराखंड में आज फिर कोरोना ने तोडा कई महीनों का रिकॉर्ड* प्रदेश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार, मौत के आंकड़ों में भी तेजी. आज सबसे ज्यादा मामले देहरादून और नैनीताल जिले से. *जानिए अपने जिले की स्थिति*

उत्तराखंड में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूटने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी हेल्थ रिपोर्ट में प्रदेशभर में 2915 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 8018 हो गई है।
तो वही आज 3 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई । आज के जारी हेल्थ बुलेटिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या देहरादून व नैनीताल जिले में देखी गई.

यह भी पढ़ें 👉  पथराव करने वाले उपद्रवियों की पहचान के लिए दून पुलिस ने फ़ोटो-वीडियो जारी कर आमजन से पहचान की अपील..

कोरोना अपडेट

आज आये मरीजो का जिलेवार आंकड़ा

अल्मोड़ा -85

बागेश्वर-34

चमोली–27

चम्पावत-119

देहरादून-1361

हरिद्वार–374

नैनीताल–424

पौड़ी गढ़वाल-131

पिथौरागढ़-70

रुद्रप्रयाग-9

टिहरी गढ़वाल -63

उधमसिंगनगर-217

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति: उत्तराखंड में भितरघात से गरमाई सियासत. संजय गुप्ता के बाद, गहतोड़ी और चीमा ने भी लगाए भितरघात के आरोप. देखे वीडियो....

उत्तराकाशी-1

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें