भ्रष्टाचार : शराब कारोबारी से रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार उधम सिंह नगर के जिला आबकारी अधिकारी..विजिलेंस ने की कार्रवाई..चल-अचल संपत्ति की जांच-पड़ताल जारी..

उधम सिंह नगर: शराब कारोबारी से ₹70000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ उधम सिंह नगर के जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया हैं.सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस)सैक्टर हल्द्वानी के अनुसार ट्रैप किये गए जिला आबकारी अधिकारी को ऊधमसिंहनगर सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय से शराब व्यापारी से रू. 70,000/- रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोचा गया हैं.. इस कार्रवाई के बाद आरोपी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा के आवास की तलाशी और अन्य चल-अचल संपत्ति की अलग से जांच पड़ताल जारी है..

यह भी पढ़ें 👉  मर्यादा में न रहने वालों पर दून पुलिस की सख़्ती जारी.रायपुर पिकनिक स्पॉट् में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 15 गिरफ्तार,42 के खिलाफ चालान.

जमा अधिभार में शराब की शेष निकाषी कराने के एवज में रिश्वत..

विजिलेंस सेक्टर हल्द्वानी के अनुसार शिकायतकर्ता शराब कारोबारी ने बताया कि पिछले वर्ष 2023-24 में जमा किये गये अधिभार रु.10,21,417/- के माल की शेष निकाषी कराने की एवज में जिला आबकारी अधिकारी ( उधम सिंह नगर) अशोक मिश्रा द्वारा 10 प्रतिशत के हिसाब से 01 लाख रुपये की रिश्वत मांग की गयी थी. 30 हजार पूर्व में दिए जा चुके हैं. इसके बाद बाकी रक़म 02 जुलाई 2024 को मांगी गई.इसी क्रम में शिकायतकर्ता से रिश्वत की शेष धनराशि रू 70,000 / रूपये लेते हुए आज 02 जुलाई 2024 को विजिलेंस टीम ने उधम सिंह नगर के जिला आबकारी अधिकारी को  रंगेहाथ ट्रैप कर  गिरफ्तार किया गया.विजिलेंस के अनुसार आरोपी अधिकारी की गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की टीम द्वारा अभियुक्त अशोक कुमार मिश्रा के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में जांच-पड़ताल कर पूछताछ में जुटी हैं..

यह भी पढ़ें 👉  नशा सिंडीकेट की कमर तोडती दून पुलिस.. मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त कोबरा गैंग का सरगना आया गिरफ्त में..SOG टीम ने गैर प्रान्त ग्रेटर नोयडा से किया गिरफ्तार..ठिकानें से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें