इस मामलें पर एसएसपी देहरादून ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 नवंबर को थाना राजपुर के अंतर्गत जाखन रोड पर रात लगभग 10:30 के समय ये घटना हुई.इन मामलें पर शिकायतकर्ता मुख्य सचिव के बेटे आर० यशोवर्धन द्वारा तहरीर देकर बताया गया कि जाखन रोड पर रात के समय एक Land Cruiser कार और बुलेरो वाहन सवार लोगों द्वारा उनकी टैक्सी गाड़ी को रोक कर ड्राइवर के साथ गाली गलौज,पिस्तौल दिखाकर डंडों से मारपीट कर धमकी दी गई.एसएसपी देहरादून ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम का CCTV फुटेज जांच कर आरोपी दिव्य प्रताप के विरूद्ध BNS की अलग-अलग धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर आगे की आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं..

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: केदारनाथ विरोध पर बोले, TSR. कुछ लोग कर रहे राजनीति, कुछ देख रहे स्वार्थ. बाबा केदार सबको करे माफ…

बाईट:अजय सिंह,एसएसपी, देहरादून..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें