दुःखत: चमोली में पॉवर करंट दौड़ने से बड़ा हादसा,पुलिस दारोग़ा सहित 16 लोगों की मौत..कई घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया..CM दिए जांच के आदेश..

 उत्तराखंड: चमोली में पॉवर करंट दौड़ने से बड़ा जानलेवा हादसा हो गया. अलकनंदा नदी के तट पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से करंट फैलने से एक पुलिस दरोगा सहित 15 लोगों की मौत की दर्दनाक मौत हो गई.वही इस घटना में घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.इस दुःखत हादसें को लेकर मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं. इस घटना को लेकर पुलिस मुख्यालय ने जानकारी देते बताएं की चमोली के पीपलकोटी पावर प्लांट में एक व्यक्ति की मौत होने के बाद पीपलकोटी चौकी इंचार्ज सहित कुछ लोग पंचनामा भरने गए थे. इसी दौरान अचानक रेलिंग पर करंट दौड़ने लगा.इस घटना में 22 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. जिसमें से 15 लोगों की मौके पर मौत हो गई. कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें अस्पताल में पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून शहर के यातायात सुधार को लेकर सड़कों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने में बढ़ी पुलिस की मुश्किलें…व्यापारियों और सम्बंधित विभागों से एक बार फिर मांगा पुलिस ने सहयोग..हमारा प्रयास निरंतर जारी हैं: SSP दून...

 चमोली में हुए हादसे पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी0मुरुगेशन ने कहा है कि साइट पर देर रात एक व्यक्ति की मौत के बाद स्थानीय चौकी इंचार्ज और होमगार्ड मृतकों पंचनामा करने के लिए मौके पर गए थे.यहां गांव वाले मौजूद थे.. इसी दौरान पॉवर प्लांट साइट पर करंट फैलने से हादसा हुआ है. जिसमें 22 लोग घायल हुए थे. जिनमें से 15 लोगों की मौत हो चुकी है.. मृतकों में एक सब-इंस्पेक्टर और तीन होमगार्ड भी शामिल है..वही हादसें का शिकार हुए लोगों को अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है..घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई हैं, जिन्हें एयर एंबुलेंस से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून डकैती कांड अपडेट: पुलिस के हाथ लगे महत्वपूर्ण सुराग...बदमाशों ने कई महीनों पूर्व की थी लूट की योजना..घटना को अंजाम देने के लिए यमुना एक्सप्रेस आगरा से लूटी गई थी कार...धरपकड़ के लिए सुदूर प्रांतों में कई टीमें दिन-रात जुटी..

मृतकों की सूची 

 1-उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी पीपलकोटी

2- होमगार्ड मुकंदे राम s/o श्यामदास  निवासी हरमानी चमोली  उम्र 55

3- होमगार्ड गोपाल s/o माधव सिंह निवासी ग्राम रूपा चमोली  उम्र 57 वर्ष

4- होमगार्ड सोबत लाल निवासी ग्राम पाडुली

 5-सुमित पुत्र स्वर्गीय चंद्र सिंह अस्वाल निवासी ग्राम रांगतोली चमोली उम्र 25 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: यातायात नियमों का उल्लंघन व अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ दून पुलिस के FLYING  HAWK की कड़ी कार्यवाही जारी..ड्रोन के माध्यम से शहर के चप्पे चप्पे पर निगरानी…अब तक सैकड़ों की संख्या में ड्रोन से चालानी कार्रवाई…ड्रोन व्यवस्था से ट्रैफिक संचालन और अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही में मिल रही है मदद:SSP दून

6- सुरेंद्र पुत्र विजय लाल निवासी हरमानी  चमोली उम्र उम्र 33

7- देवी लाल पुत्र असील दास निवासी हर्मनी उम्र 45 वर्ष

8- योगेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी हर्मनी

9- सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष

10- विपिन पुत्र सोबत निवासी पाटोली  गोपेश्वर उम्र 26 वर्ष

11- मनोज कुमार निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष

12- सुखदेव पुत्र एलम दास ग्राम रंगतोली चमोली उम्र 33 वर्ष

13- प्रमोद कुमार पुत्र सुदामा लाल निवासी हर्मनी

14- दीपू कुमार पुत्र महेंद्र लाल निवासी हर्मनी  उम्र 33

15- महिपाल पुत्र दुर्लप सिंह निवासी ग्राम रंगतोली उम्र 60 वर्ष

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें