देहरादून: भगोड़े बिल्डर मित्तल के पार्टनर पर भी 25 हज़ार का इनाम घोषित..3 साल से अधिक का समय गुजर जाने के बावजूद पीड़ितों को कोई राहत नहीं..आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास जारी: SSP

देहरादून: फ्लैट-अपार्टमेंट बेचने के नाम पर दर्जनों लोगों की गाढ़ी कमाई पर ढाका डालने वाले आरोपित भगोड़ा बिल्डर दीपक मित्तल के पार्टनर राजपाल वालिया की गिरफ्तारी को लेकर भी अब दून पुलिस ने ₹25000 का इनाम  घोषित किया है..इससे पहले फ्लैट अपार्टमेंट बचने के नाम पर करोडों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले पुष्पांजलि इंफ्राटेक के निदेशक मुख्य आरोपी दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल के खिलाफ भी गिरफ्तारी को लेकर 50-50 हज़ार का इनाम पुलिस द्वारा घोषित है. दोनों दम्पति के विदेश में छुपने की जानकारी के कारण रेड सेकुलर जारी है.

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी रजिस्ट्री घोटाला:आरोपी एडवोकेट देवराज की जमानत याचिका सेशन कोर्ट से भी खारिज़..
बाइट:अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून.

आरोपियों के खिलाफ ED का शिकंजा..

जानकारी के मुताबिक पुष्पांजलि इंफ्राटेक निर्देशक दीपक मित्तल उनकी पत्नी राखी मित्तल और पार्टनर राजपाल वालिया के खिलाफ एनफोर्समेंट डायरेक्टर (ED) ने भी मुकदमा दर्ज कर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में राजपाल वालिया की पत्नी शेफाली वालिया को बीते शनिवार ED ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.आरोपित लोगों के खिलाफ ED ने पूर्व में प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत  मुक़दमा दर्ज किया था. उसी के तहत ED अब तक इस मामलें में आरोपियों की तकरीबन 32 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त कर चुकी है. देहरादून में फ्लैट-अपार्टमेंट बेचने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी वाले इस चर्चित मामलें में बिल्डर दीपक मित्तल सहित सभी आरोपियों के खिलाफ 9 से अधिक आर्थिक धोखाधड़ी के मुक़दमे राजपुर और थाना डालनवाला में दर्ज हैं. इतना ही नहीं इन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमे दर्ज है.

यह भी पढ़ें 👉  अपराध: कोरियर की आड़ मे नशे का काला कारोबार , पापा की परियां गिरफ्तार. 2 सगी बहने कर रही थी ये गलत काम..

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास जारी है: SSP

देहरादून एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक फ्लैट-अपार्टमेंट बेचने के नाम पर दर्जनों लोगों से करोडों रुपये ठगने वाले मुख्य आरोपी दीपक मित्तल सहित अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार SOG और पुलिस की टीमों द्वारा प्रयास जारी है. दीपक मित्तल जैसे अभियुक्त के विदेश में छिपने की जानकारी होने के चलते  रेड कॉर्नर नोटिस जारी है. एसएसपी के अनुसार एनफोर्समेंट डायरेक्टेड (ED) पहले ही आरोपियों की प्रॉपर्टी अटैच कर चुकी है. लेकिन इसके बावजूद गैंगस्टर एट के तहत भी संबंधित एजेंसी से सामंजस्य बनाकर पुलिस की ओर से भी कार्रवाई भी जारी है. तीनों ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी हैं..

यह भी पढ़ें 👉  31st सेलिब्रेशन के लिए जा रहे हो पहाड़ों की रानी मसूरी . तो जान लीजिए नया ट्रैफिक प्लान, ताकि ना हो कोई परेशानी…

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें