देहरादून: मंदिर में आपत्तिजनक कृत्य करने वाला गिरफ्तार ..प्रारंभिक जांच पड़ताल में अभियुक्त मानसिक रूप विक्षिप्त पाया गया..किन परिस्थितियों में अभियुक्त ने ऐसा किया इनकी इन्वेस्टिगेशन जारी हैं: SSP दून

देहरादून: हर्रावाला स्थित मंदिर के बाहर पेशाब करने और फिर पत्थर से शीशा तोड़ने वाले युवक को दून पुलिस ने 200 से अधिक CCTV फ़ुटेज खंगालने और लंबी छानबीन के बाद 24 घण्टें के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया हैं..पुलिस की गिरफ्त में आया अभियुक्त सद्दाम पुत्र आरफ अली थाना पटेलनगर क्षेत्र के मेहुँवाला (नया नगर) का रहने वाला बताया जा रहा हैं..पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल में गिरफ्तार अभियुक्त सद्दाम मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है,जिसका इलाज सेलाकुई स्थित मेंटल हॉस्पिटल में चल रहा है…पुलिस ने अपने ख़ुलासे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मानसिक रूप से ग्रस्त है,जिसके कारण उसने ऐसा कृत किया. जांच में यह भी पाया गया कि उसने ऐसा जानबूझकर नहीं किया..अभियुक्त के परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि इसी तरह की गलत हरकतों की वजह से उसे कई दफा रस्सी से बांध कर भी रखा गया.. अभियुक्त के परिजनों ने पुलिस के समक्ष उसके मानसिक इलाज के मेडिकल दस्तावेज और सेलाकुई मेंटल हॉस्पिटल की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की.. परिजनों यह भी बताया कि मानसिक बीमार होने के कारण सद्दाम चुपचाप इधर से उधर निकल जाता हैं.. उधर पुलिस ने दर्ज मुकदमें के तहत अभियुक्त को हिरासत में लेते हुए कोर्ट में बुद्धवार पेश किया..

यह भी पढ़ें 👉  समंदर बनी ,सरोवर नगरी .पानी मे समाई शहर की सड़कें, डूब गए कई वाहन । देखिए ..पानी पानी हुई पर्यटन नगरी की तस्वीरे..
बाईट-अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून..

मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के बावजूद उसने ऐसा किस कारण किया इसकी जांच जारी हैं: SSP

एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक अभियुक्त मानसिक रूप से ग्रस्त होने के मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त हुई है. लेकिन इसके बावजूद उसने किस कारण ऐसा कृत किया इसकी अलग से इन्वेस्टिगेशन जारी है..एसएसपी ने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थान इस तरह का कृत्य आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ना जैसा है..लेकिन इस मामलें में गिरफ्तार अभियुक्त अभी तक के तमाम सबूत और जांच में मानसिक रूप से ग्रस्त बताया गया है.  इसके बावजूद जांच जारी है.

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर 21 दिसम्बर तक लगी रोक, अति आवश्यकता होने पर मुख्यालय से लेनी होंगी स्वीकृति. ये है वजह

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें