देहरादून: मुख्यमंत्री धामी के कड़े निर्देश पर अतिक्रमणमुक्त अभियान में जुटी जिलाधिकारी देहरादून….पुनः अतिक्रमण न हो इस खासा जोर: DM दून

देहरादून:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनहित के मध्यनजर अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाई के कड़े निर्देश दिए हैं..इसी क्रम में देहरादून जिलाधिकारी सोनिका के  दिशा निर्देशन में अतिक्रमणमुक्त अभियान के अन्तर्गत सिलसिलेवार अलग-अलग टीमों द्वारा देहरादून शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है..इसी कार्यवाही के तहत आज बुद्धवार को भी आईएसबीटी से लेकर क्लेमेन्टाउन,धर्मपुर माता मन्दिर रोड, हरिद्वार रोड रिस्पना आदि स्थानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.. अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान अवैध होर्डिंग्स भी हटाये गए.. वही दौरान नगर निगम ने भी अतिक्रमण पर 58 चालान करते हुए रुपए 64100 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई..जबकि पुलिस द्वारा लगभग 33 चालान करते हुए, रुपए 18200 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई..इसी प्रकार RTO द्वारा लगभग 09 चालान करते हुए रुपए 4500 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई… 

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव: *BJP ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट*.PM मोदी सहित 30दिग्गज नेता करेंगे प्रचार. देखिए लिस्ट...

संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश- भविष्य में पुनः अतिक्रमण किसी भी दशा में न हो: DM 

देहरादून जिलाधिकारी सोनिका द्वारा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाते हुए, फुटपाथ, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करें.इसके अतिरिक्त DM ने यह भी निर्देश दिए गए कि भविष्य में किसी भी दशा में पुनः अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण व किसी भी प्रकार की अवाछनीय गतिविधिया संचालित न होने दें.. 

यह भी पढ़ें 👉  मार्मिक: पहले पति के ख़िलाफ़ दी तहरीर, फिर कहा, जेल जाएंगे तो क्या खाएंगे, डांट कर छोड़ दो साहब..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें