देहरादून: मुख्यमंत्री के आवास से मात्र 1 किलोमीटर दूर सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला खून से सना महिला का शव..हत्या की आशंका..पुलिस जांच पड़ताल में जुटी…

देहरादून: नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमंत्री के सरकारी आवास से मात्र 1 किलोमीटर दूर हाथीबड़कला सर्वे ऑफ इंडिया गेट के समीप में सड़क किनारे कूड़ेदान के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.सोमवार सुबह खून से लथपथ महिला के शव को देखकर प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई गई है..मृतक महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष आंकी गई हैं.. फिलहाल पुलिस बॉडी को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी थी… पुलिस के अनुसार बरामद महिला के शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.पहचान को लेकर भी जांच पड़ताल जारी है.

यह भी पढ़ें 👉  रिलायंस लूट कांड: जो देश के कई राज्यों की पुलिस ना कर सकी..उसे देहरादून पुलिस ने कर दिखाया..SSP ने खुद कई रातें काली कर मोस्टवांटेड डकैत सहित 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर देहरादून लाये...मुख्य अभियुक्त अभिषेक से पूछताछ में मिली अहम जानकारियां..फ़रार अन्य अभियुक्तों की धरपकड़ युद्स्तर पर…रिकवरी को लेकर भी बड़ी चुनौती..SSP

दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका !

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हाथीबड़कला क्षेत्र के सर्वे ऑफ इंडिया गेट के बाहर कूड़ेदान के समीप सड़क किनारे सोमवार सुबह सुबह में स्थानीय लोगों ने खून से सने महिला के देखते ही पुलिस को सूचना दी.जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची.शुरुआती जांच में देखा गया कि महिला के चेहरे पर कई गहरे चोट के निशान और आंख-कान से काफ़ी खून निकला हैं.फ़िलहाल पुलिस ने बॉडी का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.वही दूसरी तरफ ऐसी आशंका भी जताई जा रही है कि महिला का बलात्कार कर देर रात उसकी हत्या कर शव को सड़के किनारे फेंक दिया गया हो.हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाल कर हर एंगल से जांच पड़ताल में जुटी है. एसपी सिटी सरिता डोभाल के मुताबिक महिला की शिनाख्त की जा रही है. मृतक के सिर और चेहरे पर पर काफी गहरी चोटें हैं.पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत मौत के अलावा दुष्कर्म की पुष्टि हो सकती है.

यह भी पढ़ें 👉  CM पुष्कर सिंह धामी पहुंचे राज्य आपदा प्रबंधन कन्ट्रोल रूम,राज्य में लगातार बारिश स्थिति को देखते हुए सम्बंधित विभागों को एकदम अलर्ट रहने के निर्देश.चार धाम यात्रा पर विशेष ध्यान.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें