देहरादून: रिलायंस ज्वैलरी शोरूम डकैती मामलें में बिहार से गिरफ्तार दो अभियुक्तों का दून पुलिस ने लिया रिमांड…दोनों अभियुक्तों को देहरादून लाकर होगी विस्तृत पूछताछ..

देहरादून: राजपुर रोड़ स्थित में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट प्रकरण में दून पुलिस द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों को फंडिंग करने और वारदात के षड्यंत्र में शामिल 02 अभियुक्तों- अमृत कुमार और  विशाल कुमार को 15 नवंबर 2023 को बिहार से गिरफ्तार किया गया था.इसके बाद दोनों अभियुक्तों को बिहार के हाजीपुर कोर्ट में पेश कर उनका ट्रांजिट रिमांड लिया गया है.अब दून पुलिस दोनों अभियुक्तों को ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया जा रहा है,जहाँ उनका पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर उनसे घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाएगी..ऐसे उम्मीद जताई जा रही हैं कि देशभर में लूट-डकैती की घटनाओं में आतंक मचाने वाले इन गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके..

यह भी पढ़ें 👉  लेखपाल/पटवारी पेपर प्रकरण में अब मुख्य आरोपी के "मामा" की गिरफ्तारी.रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पेपर पढ़वाने और निगरानी का था जिम्मा.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें