
ऐसे योद्धाओं को सम्मानित करके हम गौरवान्वित हुए:CM धामी
देहरादून: गैरसैण विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष के भारी हंगामें व व्यवधान के बीच, ’उत्तराखण्ड लोकतन्त्र सेनानी सम्मान विधेयक-2025’ को सदन में ध्वनिमत से पारित कराने के लिए इमरजेंसी के योद्धाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया है। आपातकाल/इमरजेंसी के दौरान कई माहों तक जेल में यातनाएं सहन करने वाले प्रेम बड़ाकोटी ने कहा है कि सीएम धामी तथा उनकी सम्मानित टीम, विधायक गणों के इस साहसिक तथा न्यायपूर्ण कदम के प्रति समस्त उत्तराखण्डवासी, लोकतन्त्र सेनानी, व उनके परिवारजन, हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करते हैं.
वही श्री बड़ाकोटी ने कहा कि 50 वर्षों के लम्बे अन्तराल के बाद सरकार ने इस विषय को अंगीकार किया, मान्यता दी है.
बता दें कि, आपातकाल के विरुद्ध संघर्षरत कारागार बन्दियों ने कभी भी कोई माँग सरकार से नहीं की.जबकि दीर्घ कालावधि तक आपातकाल में हुए अन्याय के विरुद्ध उस त्रासदीपूर्ण संघर्ष को इन कारागार निरुद्ध स्वयंसेवकों और जनसंघ के कार्यकर्ताओं ने निःस्वार्थ भाव से निज अन्तःकरण में संजोकर रखा. ताकि समाज की आगामी पीढ़ी को जीवन्त संदेश जाये कि आपातकाल की निरंकुशता कितनी भयावह थी,और विरोध में जो संघर्ष हुआ, वह जनतन्त्र के रक्षार्थ एक जनज्वार था..उन्होंने कहा कि गैरसैण सत्र में पारित अधिनियम की संवैधानिक प्रक्रिया में उत्तराखण्ड शासन के जिन वरिष्ठ, कनिष्ठ अधिकारियों, शुभचिन्तकों ने अपने समय, श्रम का मनोयोग से जो योगदान किया है, हम सदैव उनके सद्व्यवहार के प्रशंसक हैं.साथ ही भाजपा संगठन के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं का भी आभार, जिन्होंने इस विषय पर सम्मति तथा इसकी भावना को संरक्षण एवं महत्व दिया.
श्री बड़ाकोटी ने कहा कि गत समय में अनेकों वरिष्ठ कार्यकर्ता, आपातकाल के प्रेरक योद्धा दिवंगत हो गये, इस अवसर पर उनके कृतत्व का पुण्य स्मरण करना भी हमारा कर्तव्य है.
उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों में सन्नद्ध, ‘लोकतन्त्र सेनानी’ की संज्ञा से सम्मानित ये सभी अनुभवी कार्यकर्ता, कार्यकर्त्री, पवित्र अन्तःकरण से आप सभी को पुनः साधुवाद ज्ञापित करते हैं। आप समाज कार्य में सिद्ध हों, सफल हों, बस यही मनोरथ है।
लोकतत्र सेनानी संघ के अन्य सदस्यों ने भी धामी सरकार का आभार प्रकट किया है.
वही पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने भी धामी सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे इमरजेंसी के दौरान जेल गए सेनानियों को सम्मान मिला है.
सेनानी विजय स्नेही, पुनीत लाल ढींगरा, कृष्ण कुमार अग्रवाल, आदि ने भी धामी सरकार का आभार प्रकट किया है।
सीएम धामी ने कहा-हमारी सरकार ने उन योद्धाओं का सम्मान किया है जिन्होंने लोकतन्त्र बचाया है। कांग्रेस की इंदिरा सरकार ने अपनी गद्दी बचाए रखने के लिए आरएसएस ,जनसंघ के नेताओं को जेल भेजकर उन्हें यातनाएं दी थी वो दौर देश के लोकतंत्र का काला अध्याय रहा है। ऐसे योद्धाओं को सम्मानित करके हम गौरवान्वित हुए है..