घुसपैठ: देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रही 02 बांग्लादेशी महिलाओं दून पुलिस ने किया गिरफ्तार..SSP दून की रणनीति के चलते अब तक 07 बांग्लादेशी नागरिक पहुँचे ज़ेल..

गिरफ्तारयाशिदा बेगम और यासमीन पटेलनगर में निवास कर रही थी..पूर्व में भी आपरेशन कालनेमि के अन्तर्गत 05 अवैध बांग्लादेशी नागरिको को गिरफ्तार कर किया गया था डिपोर्ट: SSP दून

एसएसपी दून के निर्देशन में चलाये जा रहे “आपरेशन कालनेमि”और सघन सत्यापन के अन्तर्गत लगातार की जा रही कार्यवाही से पटेलनगर क्षेत्र में अवैध रूप से निवास कर रही दोनों बांग्लादेशी महिलाएं पकड़ी गई

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में घुसपैठ कर पटेल नगर इलाके में अवैध रूप से निवास कर रही दो बांग्लादेशी महिलाओं को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार पकड़ी गई बांग्लादेशी नागरिक यासमीन पुत्री मोहम्मद तोहिद मियां,बांग्लादेश के मकान/होल्डिंग शहीद मिया कालोनी, ग्राम/गली तेर रतन पो०ओ० सिलहट सदर, सिलहट नगर निगम सिलहट (बांग्लादेश)की रहने वाली हैं. जबकि राशिदा बेगम पुत्री मौहम्मद उल्ला,भी बांग्लादेश के ग्राम रामों थाना व जिला चटग्राम (बांग्लादेश)की रहने वाली बताई गई हैं. एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशन में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चलाये जा रहे सघन सत्यापन अभियान के दौरान शनिवार पटेल नगर क्षेत्र के पूजा विहार चन्द्रबनी क्षेत्र से ये दोनों बांग्लादेशी महिलाएं पकड़ी गई..पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ करने और तलाशी लेने पर दोनों महिलाओं का बाग्लादेश की नागरिक होना प्रकाश में आया.दोंनो महिलाओ द्वारा अवैध रूप से पश्चिमी बंगाल बार्डर से भारतीय सीमा में अवैध रूप से घुसपैठ करना भी स्वीकार किया गया..इसके साथ ही दोनों महिलाओं के पास से उनके बांग्लादेशी परिचय पत्र व परिवार रजिस्टर का विवरण बरामद किया गया,जिसके आधार पर दोनों अवैध बाग्लादेशी महिलाओं को नियमानुसार बाग्लादेश डिपोर्ट किये जाने के सम्बन्ध में वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में भारी बारिश के चलते शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालत,कई घर डूबे,नदी किनारे अव्यवस्थित प्लॉटिंग की वजह से मकान असुरक्षित..DM ने अधिकांश इलाकों में पहुँच कर आंखों देखा जाना हाल.. उचित कार्रवाई का दिया भरोसा.

बता दें कि एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में संघन सत्यापन अभियान/धर्म के नाम पर लोगों की भावनाओं से खिलवाड करने वाले तथा छदम वेष धारण करके लोगो को भय अथवा लोभ दिखाकर ठगने वाले फर्जी बाबाओं के विरूद्ध आपरेशन कालनेमि के अन्तर्गत प्रभावी चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है. इसी क्रम मे कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय पुलिस, एल0आई0यू0 तथा एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चलाये जा रहे प्रभावी चैकिंग अभियान के दौरान पूजा विहार चन्द्रबनी क्षेत्र से 02 संदिंग्ध महिलाएं मिली,जिनसे गहनता से पूछताछ करने और तलाशी लेने पर दोनो महिलाओं का बाग्लादेश की नागरिक होना प्रकाश में आया। दोनो महिलाओ द्वारा अवैध रूप से पश्चिमी बंगाल बार्डर से भारतीय सीमा में अवैध रूप से घुसपैठ करना स्वीकार किया गया.दोनों महिलाओं के पास से उनके बांग्लादेशी परिचय पत्र व परिवार रजिस्टर का विवरण बरामद किया गया, जिसके आधार पर दोनो अवैध बाग्लादेशी महिलाओं को नियमानुसार बाग्लादेश डिपोर्ट किये जाने के सम्बन्ध में वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  दून पुलिस को होशियारी दिखानी पड़ गयी भारी..अब आयी जेल जाने की बारी..पुलिस कप्तान की सख्ती से बंद हुए अवैध खनन से परेशान होकर IPS अधिकारी बनकर दबाव बनाने वाला गिरफ्तार.. 

जानकारी के अनुसार “आपेरशन कालनेमि” के अन्तर्गत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए पूर्व में भी देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रहे 05 बाग्लादेशी नागरिको को गिरफ्तार कर डिपोर्ट तथा 07 बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है.एसएसपी के अनुसार गिरफ्तार दोनों बांग्लादेशी महिला नागरिकों के विरुद्ध भी नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उनको डिपोर्ट किया जाएगा..

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: देर रात देवभूमि पहुँचे , गृह मंत्री अमित शाह । आज करेंगे आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण..

गिरफ्तार अभियुक्त (बांग्लादेशी)

1- यासमीन पुत्री मोहम्मद तोहिद मियां नि0 मकान/होल्डिंग शहीद मिया कालोनी, ग्राम/गली तेर रतन पो0 सिलहट सदर, सिलहट नगर निगम सिलहट बांग्लादेश।

2- राशिदा बेगम पुत्री मौहम्मद उल्ला नि0 ग्राम रामों थाना व जिला चटग्राम बांग्लादेश

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें