शिकंजा:नशा तस्करों पर नकेल कसती दून पुलिस…NDPS मुक़दमें में वांटेड चल रही महिला तस्कर को पुलिस ने दबोचा..पूर्व में अवैध मादक पदार्थों के साथ अभियुत्ता के साथी को भी सेलाकुई पुलिस ने किया था गिरफ्तार..

देहरादून : नशा तस्करी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे वांटेड महिला नशा तस्कर को आखिरकार सेलाकुई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पकड़ा गई अभियुक़त्ता पूर्व में भी एनडीपीएस के मामले में फरार चल रहा था.

बता दें कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री उत्तरखण्ड 2025” के विजन को साकार करने और पुलिस मुख्यालय द्वारा वर्तमान में प्रचलित अभियान को सफल बनाने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों कों चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है. इसी निर्देश के अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाते हुए ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है..इसी क्रम में थाना सेलाकुई पर दर्ज मुकदमा धारा 8/20/29 एनडीपीएस, जिसमे पूर्व में पुलिस द्वारा 01 नशा तस्कर सूरज को अवैध मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिससे पूछताछ में मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त एक अन्य नशा तस्कर पिंकी का नाम प्रकाश में आया था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी, पर अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचते हुए लगातार फरार चल रहा था.

यह भी पढ़ें 👉  स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने की प्रार्थमिकता को लेकर दून पुलिस और प्रशासन की शीर्ष तैयारियां..ड्यूटी के दौरान सतर्क एवं निष्पक्ष होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के सख़्त निर्देश.

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार सुरागरसी/पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था, साथ ही मोबाइल सर्विलांस की सहायता से अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे, पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों तथा मुखबिर की सूचना पर अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त पिंकी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  शिकंजा: रायपुर हत्याकांड में फ़रार अभियुक्तों के खिलाफ SSP देहरादून की सख़्त कार्रवाई जारी.. 02 अन्य बदमाशों के धरपकड़ के दौरान भी मुठभेड़..कार्रवाई में दोनों अभियुक्त गिरफ्त में..

गिरफ्तार अभियुक्त:


1- पिंकी पत्नी पप्पू साहनी निवासी दरभंगा बिहार हाल निवासी ब्रह्मपुरी कॉलोनी थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 36 वर्ष

पुलिस टीम :-

1- उ०नि० पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष सेलाकुई
2- व0उ0नि0 जितेंद्र कुमार
3- कांस्टेबल बृजेश
4- कां० प्रवीण

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: भाजपा को बड़ा झटका, 34 में से 24 जिलापंचायत सदस्यो ने थामा कांग्रेस का दामन. BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सुरेश गंगवार व जिलापंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें