सख़्ती: 135 शराबियों की बारात लेकर दून पुलिस फिर पहुँची थाने.. सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों के विरुद्ध अभियान जारी..

 SSP देहरादून बोले: शराब पीकर हुड़दंग करने और ड्रिंक एंड ड्राइव वालों के विरुद्ध दून पुलिस का अभियान जारी रहेगा..

देहरादून: सड़क किनारे और सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम शराब पीकर हुड़दंग करने वाले नशेड़ियों के खिलाफ देहरादून पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है.बुद्धवार 12 फरवरी को भी प्रतिबंधित स्थानों पर शराब पीने और ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले 135 नशेड़ियों को अलग-अलग थाना क्षेत्र से बस में भरकर सम्बंधित थाने लाया गया..नशे का बुख़ार उतार सभी शराबियों को सख़्त हिदायत देते हुए पुलिस एक्ट के तहत सभी व्यक्तियों का चालान काट जुर्माना वसूला गया..

यह भी पढ़ें 👉  BSC की डिग्री न काम ने आई तो,नशे की लत ने बनाया वाहन चोर…दून पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्ज़े से चोरी के 06 वाहन किये बरामद..

देहरादून पुलिस प्रशासन के अनुसार अभियान के दौरान 12 फरवरी 2025 को अलग- अलग थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर सडक किनारे खुले में अथवा गाड़ियों में शराब पीने व पिलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्व चैकिंग अभियान चलाकर कुल 135 व्यक्तियो को गाडी मे बैठाकर थाने पर लाया गया.थाने में पूछताछ के पश्चात उन्हें भविष्य के लिए सख्त हिदायत देकर सभी 135 व्यक्तियों के पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गई.साथ ही कुल ₹ 46,500/- का जुर्माना भी वसूला गया..

यह भी पढ़ें 👉  Good News: हरिद्वार में नवनिर्मित आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 54 करोड़ 31 लाख की 239 योजनाओं का मुख्यमंत्री धामी ने किया लोकार्पण/ शिलांयास…   

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें