
SSP देहरादून बोले: शराब पीकर हुड़दंग करने और ड्रिंक एंड ड्राइव वालों के विरुद्ध दून पुलिस का अभियान जारी रहेगा..
देहरादून: सड़क किनारे और सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम शराब पीकर हुड़दंग करने वाले नशेड़ियों के खिलाफ देहरादून पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है.बुद्धवार 12 फरवरी को भी प्रतिबंधित स्थानों पर शराब पीने और ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले 135 नशेड़ियों को अलग-अलग थाना क्षेत्र से बस में भरकर सम्बंधित थाने लाया गया..नशे का बुख़ार उतार सभी शराबियों को सख़्त हिदायत देते हुए पुलिस एक्ट के तहत सभी व्यक्तियों का चालान काट जुर्माना वसूला गया..


देहरादून पुलिस प्रशासन के अनुसार अभियान के दौरान 12 फरवरी 2025 को अलग- अलग थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर सडक किनारे खुले में अथवा गाड़ियों में शराब पीने व पिलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्व चैकिंग अभियान चलाकर कुल 135 व्यक्तियो को गाडी मे बैठाकर थाने पर लाया गया.थाने में पूछताछ के पश्चात उन्हें भविष्य के लिए सख्त हिदायत देकर सभी 135 व्यक्तियों के पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गई.साथ ही कुल ₹ 46,500/- का जुर्माना भी वसूला गया..