ड्रग्स फ़्री देवभूमि 2025 अभियान: एसएसपी देहरादून की पहल….नशे से ग्रस्त युवक को उसके परिजनों की सहमति से पुलिस ने भेजा नशा मुक्ति केन्द्र..

देहरादून: ड्रग्स फ़्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने की दिशा में दून पुलिस द्वारा लगातार नए-नए प्रयास किया जा रहे हैं.. इसी क्रम में युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए नशा मुक्त देहरादून अभियान के तहत थानाध्यक्ष प्रेमनगर पी. डी. भट्ट द्वारा नशे से ग्रस्त एक युवक को काउंसलिंग कराने के उपरांत परिजनों की सहमति से गुरुवार नशा मुक्ति केंद्र भेजा भेजा..ताकि नशे की गर्द से बाहर लाकर नौजवान युवक को समाज की मुख्य धारा में जोड़ा जा सके..

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस जवान पर खनन माफियाओं के जानलेवा हमले मामलें पर थाना कैंट प्रभारी पर गिरी गाज,DGP ने आरोपित माफियाओं पर इनाम घोषित कर तत्काल गिरफ्तारी के दिये आदेश.

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें