ड्रग्स फ्री कैम्पस अभियान:SSP दून के निर्देशन में ड्रग्स रोेकथाम हेतु सेलाकुई पुलिस की कार्यवाही..पुलिस-प्रशासन और डाक्टरों की सयुक्त टीम निजी शिक्षण संस्थान का किया औचक निरीक्षण..16 छात्र-छात्राओं के लिए गए ब्लड सैंपल..

पूर्व में ड्रग्स परीक्षण कराये जाने हेतु सभी छात्र छात्रों से भराये गये थे कान्सर्ट फार्म/शपथ पत्र…..बल्ड सैंपलिंग की कार्रवाई के दौरान छात्रों को किया गया ड्रग्स व साइबर अपराधों के प्रति जागरूक……अन्य शिक्षण संस्थानों में भी औचक निरीक्षण की तैयारी

देहरादून: ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के तहत एसएसपी देहरादून के निर्देशन में पूरे जनपद में ड्रग्स फ्री कैम्पस अभियान चलाया जा रहा है.ऐसे में उक्त अभियान के अंतर्गत थाना सेलाकुई क्षेत्र स्थित शिक्षण सस्थांनों में पडने वाले सभी छात्र छात्रों से उनका ड्रग्स टेस्ट कराये जाने हेतु पुलिस द्वारा कान्सर्ट फार्म/शपथ पत्र भराये गये थे.इसी क्रम में बुद्धवार 29 अक्टूबर 2025 को पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम के द्वारा सेलाकुई थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित दो निजी शिक्षण सस्थांन (इक्काई तथा माया) में औचक निरीक्षण किया गया.इस दौरान इन दोनों शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत 16 छात्र-छात्राओं का ब्लड सैंपल लिया गया.ताकि मेडिकल जांच में ये पता लगाया जा सके कि कोई स्टूडेंट्स नशा वाला ड्रग्स का सेवन तो नहीं करता. दून पुलिस द्वारा नशे में लिप्त छात्र-छात्राओं का कडा संदेश दिया गया है कि यदि कोई भी छात्र-छात्रा किसी भी प्रकार के नशे का सेवक करता पाया जाता है तो उसके विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी.इस अभियान में शिक्षण संस्थाान में मौजूद अन्य छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने और उसके दुष्प्रणामों के साथ ही साइबर अपराध की भी पुलिस टीम द्वारा जानकारी दी गयी..सेलाकुई थाना प्रभारी पी०डी०भट्ट ने बताया कि एसएसपी देहरादून महोदय के निर्देशन में ड्रग्स फ्री कैम्पस अभियान के तहत अन्य शिक्षण संस्थानों में भी औचक निरीक्षण की तैयारी की जा रही हैै.

यह भी पढ़ें 👉  मनी लॉन्ड्रिंग सहित 1250 करोड़ स्कैम गैंग का एक और सदस्य दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार,LOC के माध्यम से STF के हत्थे चढ़ा..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें