बर्फबारी के दौरान केदारनाथ घाटी में आंध्रप्रदेश से आयी महिला श्रद्धालु का स्वास्थ्य बिगड़ा,संकटमोचक SDRF ने समय रहते स्ट्रेचर से अस्पताल पहुंचाया..

रुद्रप्रयाग: चार धाम यात्रा के दौरान बर्फबारी  और ठंड की वजह से मध्य भारत जैसे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की तबीयत अक्सर बिगड़ती रहती है.ऐसा ही कुछ 27 अप्रैल 2023 गुरुवार के दिन भी केदारघाटी बर्फबारी के दौरान देखने को मिला.दरसल केदारनाथ धाम में दर्शनों के लिए आंध्र प्रदेश से आयी 54 वर्षीय एक महिला श्रद्धालु देसारी विघ्नश्वरी देवी की अचानक केदारघाटी बेस कैंप में बर्फबारी के दौरान बुरी तरह स्वास्थ्य खराब हो गया.लेकिन इसकी सूचना मिलते ही तत्काल संकटमोचक के रूप में भूमिका निभाने वाली एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही कर पहले महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया.इसके तदुपरान्त महिला श्रद्धालु को स्ट्रेचर बोर्ड के द्वारा पैदल मार्ग से होते हुए विवेकानंद अस्पताल में समय रहते पहुंचा भर्ती कराया.फिलहाल आवश्यकतानुसार डॉक्टर बीमार महिला का उपचार कर रहे हैं. और महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी ख़बर: नानकमत्ता हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता सुल्तान और सतनाम गिरफ्तार.. नेपाल बॉर्डर और हरियाणा से गिरफ्तार षड्यंत्रकारियों ने ही शूटर्स को रुपये और हथियार उपलब्ध कराए:SSP UDN…अब तक हत्याकांड में 09 अभियुक्त गिरफ्तार,एक का एनकाउंटर..

महिला का नाम :- देसारी विघ्नश्वरी देवी, आयु – 54 वर्ष

निवासी :- आन्द्र प्रदेश

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें