दुःखत-त्यूणी अग्निकांड: हादसें में जान गवाने वाले 4 मासूम बच्चों में से 2 का शव बरामद,अन्य की तलाश जारी,एसएसपी/DM घटना पर पहुँचे..राहत बचाव अब भी जारी.

देहरादून:चकराता के त्यूणी क्षेत्र स्थित एक मकान में भीषण आग लगने की दुःखत घटना में 4 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत होने से परिजनों सहित इलाकें में मातम पसरा हैं.पुलिस के राहत बचाव दल ने आग पर काबू पाने के बाद हादसे के शिकार हुए 4 बच्चों में से 2 के शव बरामद कर लिए हैं.हालांकि अन्य की तलाश जारी हैं.इस भीषण आग हादसे की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुँवर और DM देहरादून सोनिका  ने खुद घटना स्थल पहुँचकर राहत बचाव दलों की कार्यवाही में तेज़ी लाकर निरक्षण किया.  

यह भी पढ़ें 👉  दुःखत: नहीं रहा देहरादून पुलिस का महत्वपूर्ण साथी अश्व "तक्षक"...सलामी के साथ दुःख प्रकट कर एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजली...

चार मासूम बेटियों की आग हादसें में मौत..

बता दें कि गुरुवार 6 अप्रैल 2023 को लगभग 4 बजे शाम के वक्त  त्यूणी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य बाजार में दो मंजिला आवासीय भवन में रसोई गैस सिलेण्डर फटने से भीषण आग लग गई.आग के इस गोले में घर के अंदर मौजूद 04 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में अधिरा,पुत्री विकेश उम्र  लगभग 2 वर्ष 6 माह, निवासी पराला धारगढी,तहसील त्यूनी देहरादून. सीजल पुत्री विकेश उम्र लगभग  2 वर्ष 6 माह निवासी पराला थारगढी, तहसील त्यूनी देहरादून. समृधि पुत्री जयलाल,उम्र 9 वर्ष निवासी विकराड़ तहसील नेहरूया, हिमाचल प्रदेश. सोनम पुत्री त्रिलोक,उम्र 9 वर्ष निवासी नूनस तहसील त्यूनी देहरादून.  घटना स्थल पर जिला प्रशासन, पुलिस टीम थाना त्यूनी फायर सर्विस त्यूनी एवं हिमाचल, एस०डी०आर०एफ० टीम मोरी (उत्तरकाशी) 108 एम्बुलेंस सेवा द्वारा मौके पर पहुँच कर राहत एवं बचाव कार्यवाही की गय.वही स्थानीय निवासियों द्वारा भी राहत बचाव कार्य में सहयोग दिया गया.

यह भी पढ़ें 👉  शानदार: पहाड़ों पर जारी है बर्फबारी, चोपता की पहाड़ियों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर. जबरदस्त बर्फबारी देख पर्यटक हुए गदगद...*video live*

फिलहाल एसडीआरएफ सहित पुलिस की अन्य टीमें एक बार फिर आग की भेंट चढ़ी बच्चों के शवों की तलाश कर राहत बचाव अभियान को जारी रखें हुए हैं. उधर इस घटना में राहत बचाव लापरवाही को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.ऐसे में इसकी उच्च स्तरीय जांच के आदेश हो चुके हैं. ताकि जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.

यह भी पढ़ें 👉  दून हॉस्पिटल में आज से होगा सिर्फ कोरोना मरीजों का इलाज. अन्य बीमारी के लिए, शहर के इन अस्पतालों में की गई व्यवस्था...
घटना स्थल राहत-बचाव दल..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें