ग़ज़ब: 05 पांच साल से फरार चल रहा एक वारंटी आखिकार मेले से दबोचा गया…कोर्ट वारंट तामील को लेकर SSP देहरादून का सख्त रुख़…

देहरादून: थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस ने एक ऐसे शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है जो 5 साल से कोर्ट वारंटी (NBW) होने के बावजूद आँख-मिचोली का खेल कर पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था.हैरानी की बात यह है कि NDPC Act केस संबंधित से गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ 05 पहले कोर्ट से वारंट निकला था.लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं लग सका.ऐसे में बकरे की मां कब तक खैर मनाती.वर्तमान समय में न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारंटो (NBW) की शत प्रतिशत तामील किये जाने के सम्बंध में देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने सभी थान प्रभारियों को सख़्त निर्देश दिये थे. इसी आदेश के तहत क्लेमेंटटाउन पुलिस ने 05 साल फ़रार चल रहे नशा तस्कर अभियुक्त फ़रमान पुत्र अली हसन को रुड़की के कलियर मेले से गिरफ्तार करने में आखिकार सफलता हासिल की. अब पुलिस कानूनी औपचारिकता पूरी कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजने की कार्यवाही में जुटी हैं.

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी रजिस्ट्री घोटाला: पूरे प्रकरण की जांच CBI से कराने की मांग..पुलिस कलेक्ट्रेट कर्मियो को बचाने में जुटी: बार एसोसिएशन.. मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी कब ?..कहचरी अधिवक्ताओं में भय का माहौल:बार एसो0

 गिरफ्तार NBW वारंटी:

फरमान पुत्र अली हसन निवासी ग्राम ग्राम मुसर्रतपुर कलियर, थाना कलियर, जनपद हरिद्वार,उम्र 37 वर्ष..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें