
पत्र हमारे लिए केवल शिकायत नहीं,बल्कि मार्गदर्शन और जनभावनाओं का प्रतिबिंब भी:मुख्यमंत्री
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 11जुलाई 2025 को सचिवालय में उत्तराखंड की जनता से प्राप्त विभिन्न विषयों के शिकायतों का अवलोकन कर संबंधित शिकायतकर्ताओं से फोन पर न सिर्फ सीधा संवाद किया,बल्कि उनकी समस्याओं,सुझावों और अपेक्षाओं को भी जाना..इन शिकायती पत्रों में जहाँ कुछ ने अपनी व्यावहारिक समस्याएं साझा कीं, वहीं अनेक नागरिकों ने सरकार की नीतियों और कार्यों की सराहना करते हुए रचनात्मक सुझाव भी दिए..




पत्र हमारे लिए केवल शिकायत नहीं,बल्कि मार्गदर्शन और जनभावनाओं का प्रतिबिंब भी..
मुख्यमंत्री ने कहा ये पत्र हमारे लिए केवल शिकायत नहीं, बल्कि मार्गदर्शन और जनभावनाओं का प्रतिबिंब हैं.ऐसे में मुख्यमंत्री धामी ने संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. ताकि जनसमस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके..