भद्दा मज़ाक़:”Band Baaja Baarat – Fake Wedding” नाम से प्रस्तावित कार्यक्रम को दून पुलिस ने कराया रद्द…SSP दून की दो टूक- धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ नहीं होगा बर्दाश्त..

कार्यक्रम के माध्यम से आमजन की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के प्रयास की पुलिस को मिली थी शिकायत

आमजन की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का किया प्रयास तो होगी सख्त कार्यवाही:एसएसपी दून

देहरादून: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)के जमाने में अब शादी-विवाह जैसे पवित्र समारोह के साथ भी भद्दा मजाक कार्यक्रम चलन सामने आ रहा है..जिहाँ जिसे सीधे तौर पर नकली शादी प्रोग्राम भी कहते हैं.इस इवेंट में शादी-विवाह की सभी तैयारियों के साथ हर तरह की सजावट,मेहंदी,डांस पार्टी के साथ खाने पीने का बुफे तक भी प्रोग्राम में लगा होता है.लेकिन इस शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन नहीं होते..जिहाँ एक ऐसा ही कार्यक्रम आगामी 6 सितंबर 2025 को देहरादून शहर के हरिद्वार रोड़ स्थित “Mall of Dehradun”में “Band Baaja Baarat – Fake Wedding” शीर्षक से एक कार्यक्रम प्रस्तावित था. जिसे कई संगठनों के विरोध के चलते देहरादून पुलिस द्वारा आयोजकों को सख़्त चेतावनी देते हुए रद्द कराया गया. पुलिस के अनुसार ओस कार्यक्रम के माध्यम से आमजन की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के प्रयास को लेकर शिकायत मिली थी. जिसके चलते पुलिस ने इस नकली शादी के प्रोग्राम को रद्द करवाया.. इतना ही नहीं देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने दो टूक लफ्जों में कहा कि,धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा.उन्होंने Fake Wedding कार्यक्रम के आयोजकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आमजन की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का अगर किसी ने प्रयास तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी..

यह भी पढ़ें 👉  मुजफ्फरनगर का खानदानी चोर पत्नी सहित गिरफ्तार,लाखों के सोने-हीरे के आभूषण बरामद.चोरी के धंधे से ही ज़िंदगी,मकान और परिवार में शादियां..

थाना नेहरु कॉलोनी पुलिस के अनुसार आगामी 06 सितंबर 2025 को Mall of Dehradun में “Band Baaja Baarat – Fake Wedding” शीर्षक से एक कार्यक्रम प्रस्तावित था,जिस पर कुछ संगठनों द्वारा यह आरोप लगाते हुए विरोध किया गया कि उक्त आयोजन हिंदू विवाह परंपरा एवं धार्मिक भावनाओं का उपहास (मज़ाक) है. ऐसे में इस कार्यक्रम के विरोध को देखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस द्वारा उक्त Fake Weddding कार्यक्रम रद्द करवा दिया गया है.इसके साथ ही आयोजकों को इन बिंदुओं पर स्पष्ट और सख्त हिदायत दी गई है:–

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज से लागू होगा "नाईट कर्फ्यू" आदेश हुए जारी *देखिये पूरी डिटेल..*

1- उनके द्वारा ऐसा कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा, जिससे लोगो की सांप्रदायिक/धार्मिक भावनाएं आहत हो.

2- उनके द्वारा ऐसा कोई भी कृत्य नहीं किया जायेगा, जिससे शहर की शांति-व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।

यह भी पढ़ें 👉  सरेआम युवती के साथ मारपीट वीडियो का SSP देहरादून ने लिया तत्काल संज्ञान.. मारपीट करने वाले 03 युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में.

3- अपने यहाँ आयोजित किसी भी कार्यक्रम में सेफ्टी मानकों, सुरक्षा प्रोटोकॉल, क्राउड मैनेजमेंट एवं प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

4- ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जायें जो केवल सांस्कृतिक व मनोरंजन गतिविधियों तक ही सीमित रहे।

5- किसी भी कार्यक्रम का आयोजन केवल तभी किया जाएगा जब प्रशासन से नियमानुसार विधिवत अनुमति प्राप्त हो।

देहरादून पुलिस के अनुसार इसके अतिरिक्त उक्त आयोजन कर्ताओं को स्पष्ट रूप से अवगत कराया कि उनके द्वारा उक्त शर्तों का किसी भी प्रकार से उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें