फूड सेफ्टी: सावन माह में मीट की दर्जनों दुकानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग FDA देहरादून की छापेमारी..08 दुकानों को नोटिस जारी..

देहरादून:कावड़ यात्रा 2025 एवं श्रावण माह की दृष्टिगत आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन,उत्तराखंड,देहरादून डॉक्टर आर राजेश कुमार तथा प्रशासन के निर्देश पर जनपद देहरादून के रायपुर क्षेत्र चुना भट्टा, सहस्त्रधारा रोड, आईटी पार्क में स्थित दर्जनों मीट की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया.. इस दौरान सहायक आयुक्त, जनपद देहरादून मनीष सयाना के द्वारा खाद्य कारोबार कर्ताओं को खाद्य प्रतिष्ठान पर खाद्य लाइसेंस अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने व दुकान में साफ सफाई के निर्देश दिए गए..वही इस दौरान वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, (नगर निगम) रमेश सिंह के द्वारा बताया गया कि मौके पर दुकानों का खाद्य लाइसेंस जांच किया गया.नगर पालिका द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्रों की भी जांच की गई..जांच-पड़ताल के दौरान 08 मीट शॉप को नोटिस जारी किया गया..इन पूरी निरक्षण कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा एवं औसत प्रशासन जनपद देहरादून की टीम में सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा मनीष सयाना, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ऋषिकेश संतोष कुमार, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी नगर निगम देहरादून रमेश सिंह मौजूद थे..खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार उक्त तरह की चेकिंग व निरक्षण की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें 👉  क़ब्र बाहर निकाल महिला के शव का हुआ पोस्टमार्टम..शरीर की जांच कर बिसरा किया गया संरक्षित.. संदिग्ध परिस्थितियों पर हुई थी विवाहिता की ससुराल में मौत..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें