तेज़ रफ़्तार का कहर..बेक़ाबू मर्सिडिज ने राह चलते 06 लोगों को कुचला..04 की दर्दनाक मौत..अन्य घायल..IG और SSP दून स्वयं घटनास्थल पहुँचे…फरार कार चालक की तलाश में नाकेबंदी कई टीमें धरपकड़ में जुटी…

जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर सख़्त-सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी:SSP दून

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बीती रात लगभग 08 बजे राजपुर क्षेत्र के साई मंदिर के समीप एक बेकाबू मर्सिडीज़ ने सड़क पर चलते कई लोगों को बुरी कुचल दिया.जिसमें चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में 02 स्कूटी सवार लोग घायल है,जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है.वही मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी गढ़वाल और एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल निरीक्षण किया.बताया जा रहा हैं कि घटना कारित करने के बाद चंडीगढ़ नंबर मर्सिडीज़ व्यक्ति लोग मौके से फरार हो गया.एसएसपी के निर्देश पर देहरादून जनपद के सभी इलाकों में नाकेबंदी कर फरार कार चालक की तलाश में कई टीमें लगाई गई.इतना ही नहीं घटनास्थल और उसके आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक दर्जन से अधिक संदिग्ध वाहनों को ट्रैक कर जांच चल रही है. एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है,ऐसे में पुलिस के अलग-अलग टीमें घटना कारित करने वाले मर्सिडीज़ चालक की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई है. जल्द ही आरोपित लोगों की गिरफ्तारी कर सख़्त-सख्त क़ानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि 2025 ड्रग्स फ्री अभियान के तहत उत्तराखंड DGP का महत्वपूर्ण कदम,बच्चों को नशे से दूर करने के लिए सभी Stake Holders के साथ विचार-विमर्श कर जीरो टोलरेंस कार्यवाही पर जोर..

बाईट:अजय सिंह,एसएसपी, देहरादून..

 पुलिस के अनुसार 12 मार्च 2025 को थाना राजपुर क्षेत्रान्तर्गत उत्तरांचल हॉस्पिटल, निकट साई मन्दिर के पास सड़क पर एक चण्ढीगढ नम्बर की मर्सिडिज कार चालक द्वारा वाहन को तेजी व खतरनाक ढंग से चलाते हुए पैदल जा रहे 04 मजदूरों व एक स्कूटी यू0के0 07-एई-5150 को टक्कर मार दी, जिसमें पैदल जा रहे 04 मजदूरों (1) मंशाराम पुत्र रामबहादूर, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयौध्या, उत्तरप्रदेश, उम्र 30 वर्ष (2) रंजीत, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयौध्या, उत्तरप्रदेश, उम्र 35 वर्ष व 02 अन्य अज्ञात व्यक्तियों को मौके पर उत्तराचंल हास्पिटल के डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.स्कूटी सवार 02 व्यक्तियों (1) धनीराम पुत्र राजकुमार, निवासी अजीजपुर थाना तडीयामा, जिला हरदोई उत्तरप्रदेश, हाल निवासी साई मन्दिर, बीएसएनएल वाली गली, राजपुर तथा (2) मो0 शाकिब पुत्र मो0 जहीर निवासी हसनपुर थाना बाजपटटी, जिला सीतामणी, बिहार, हाल निवासी उत्तरांचल हास्पिटल दुर्घटना में घायल हो गये, जिन्हें तत्काल उपचार हेतु उत्तरांचल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें दून राजकीय चिकित्सालय रैफर किया गया. दुर्घटना में घायल दोनो व्यक्तियों के पैर में चोट लगी है, जो उपचाराधीन है.वही चारों मृतकों के शवों को राजकीय चिकित्सालय लाकर पंचायतनामें की कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में स्ट्रीट क्राइम: बाइक सवार बदमाशों ने सड़क पर जा रही लड़की से की मोबाइल स्नेचिंग.. एसएसपी हुए सख्त..घटना वर्कआउट के लिए लगाई गई टीमें..

वही दूसरी तरफ घटना कारित करने वाले कार सवार व्यक्ति की तलाश हेतु तत्काल कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सभी थानों को अवगत कराते हुए पुलिस द्वारा संघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है.मृतकों के सम्बंध में जानकारी करने पर उक्त मृतकों का काठबंगला क्षेत्र नदी पार में रहने तथा शिवम नाम के ठेकेदार के अधीन कार्य करने की जानकारी प्राप्त हुई है..

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में UCC के सफ़ल क्रियान्वयन को लेकर पुलिस विभाग की तैयारियां शुरू..वर्कशॉप आयोजित कर DGP द्वारा पुलिस अधिकारियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं धार्मिक पदाधिकारियों से UCC के विभिन्न विधिक बिन्दुओं पर परिचर्चा की गई..

वही घटना की सूचना मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक (IG) गढ़वाल  परिक्षेत्र और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून  द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी ली गई..

 मृतकों के नाम

1- मंशाराम पुत्र रामबहादूर, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयौध्या, उत्तरप्रदेश, उम्र 30 वर्ष.
2- रंजीत, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयोध्या, उत्तरप्रदेश, उम्र 35 वर्ष.
3- बलकरण पुत्र नौमीलाल निवासी जगजीतपुर बाराबंकी उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष.
4- दुर्गेश निवासी गोरिया रुदौली जिला फैजाबाद.

नाम/पता घायल

1- धनीराम पुत्र राजकुमार, निवासी अजीजपुर थाना तडीयामा, जिला हरदोई उत्तरप्रदेश, हाल निवासी साई मन्दिर, बीएसएनएल वाली गली, राजपुर, देहरादून।

2- मो0 शाकिब पुत्र मो0 जहीर निवासी हसनपुर थाना बाजपटटी, जिला सीतामणी, बिहार, हाल निवासी उत्तरांचल हास्पिटल, निकट सांई मन्दिर, राजपुर रोड, देहरादून.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें