यहाँ बिना ड्राइवर के ही चल पड़ा ट्रक , फिर टकरा गया ऑल्टो कार से .पूरा मामला CCTV में कैद …वीडियो…

हरिद्वार.

थाना कनखल क्षेत्र में उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जब एक ट्रक बिना ड्राइवर के सड़क पर दौड़ पड़ा ,और जा टकराया सड़क किनारे खड़ी ऑल्टो कार से ।मामला कनखल क्षेत्र के करिश्मा बाजार का है ।
घटना के समय कार मालिक परिवार सहित करिश्मा बाजार में कर रहा था शॉपिंग।
ट्रक बिना ड्राइवर सड़क पर करीब 250 मीटर बेरोकटोक चलता रहा सीमेंट से लदा था। ट्रक के कार से टकराने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया ,
मौके पर जमा भीड़ द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुँची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और जांच शुरु कर दी । ये
पूरी घटना एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद हो गई..

यह भी पढ़ें 👉  रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत दून पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था..SSP देहरादून ने सुरक्षा में नियुक्त पुलिस अधिकारीयों निर्देशित कर किया ब्रीफ..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें