मानवता को शर्मसार करने की घटना एक बार फिर जनपद देहरादून से सामने आयी हैं.रविवार को मसूरी रोड़ के कोल्हू खेत सड़क किनारे ठंड में कांपती एक नवजात शिशु लावारिस अवस्था में छोड़ने का मामला सामने आया हैं. प्रारंभिक जांच अनुसार बरामद नवजात 5 से 7 दिनों की बालिका हैं. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल स्थानीय कोल्हू खेत पुलिस चौकी से महिला दारोग़ा भावना सहित पुलिसकर्मी नवजात को रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंचे.सड़क किनारे ठंड में बेहाल नवजात बालिका को गर्म कपड़े लपेटकर समय रहते पुलिस टीम द्वारा दून अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया.चिकित्सकों के उपचार के बाद नवजात बच्ची की हालत स्थिर होने पर पुलिस टीम ने बालिका सुरक्षित करने के लिए हेल्पलाइन 1098 चाइल्ड लाइन काउंसलिंग के सुपुर्द कर देखभाल के लिए सुरक्षित किया है.
अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी
वहीं दूसरी तरफ नवजात बालिका को असुरक्षित स्थान पर छोड़ने के संबंध में मसूरी कोतवाली में आईपीसी की धारा 317 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.फिलहाल पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ कर इस मामलें की जांच पड़ताल में जुटी है.