देहरादून में मूसलाधार बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि.मौसम विभाग के पूर्वानुमान से बढ़कर बदला मौसम का मिज़ाज. 

देहरादून:मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून में मंगलवार दोपहर 2 बजे के बाद तेज हवाओं के बीच जमकर मूसलाधार बारिश सहित भयंकर ओलावृष्टि हुई. जितनी देर डरा देनी वाली बारिश होती रही ही देर ओला ऑफिस की भी जमकर हुई. मॉनसून आने से पहले ही मौसम के बदलते मिजाज से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि मौसम विभाग में 29 मई से लेकर 1 जून 2023 तक देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जैसे जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया है. वही 31 मई को मैदानी इलाकों में आकाशीय बिजली, आंधी तूफान मध्यम से अधिक वर्षा और ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फ बारी की संभावना जताई है. वही चारधाम यात्रा मार्गो में भूस्खलन की भी संभावना है.

यह भी पढ़ें 👉  आगामी 05 फरवरी 2024 से प्रस्तावित “विधानसभा सत्र” के दौरान देहरादून शहर का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा..आवाजाही सुचारू रखने के लिए दून पुलिस ने जारी किया ये यातायात प्लान..इन स्थानों पर बैरियर भी रहेंगे…
विसुअल मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें