देहरादून में आदतन अपराध से नाता रखने वालों को सख़्त चेतावनी देकर लंबे समय के लिए ऐसे दूर छोड़ आती हैं दून पुलिस..

आदतन अपराधी को 06 माह के लिए किया तड़ी पार..

देहरादून: अपराध से नाता रखने वालों को बारी-बारी कर दून पुलिस जिलाबदर करने का अभियान जारी रखे हुए हैं. इसी क्रम में थाना कैंट क्षेत्र के एक आदतन अपराधी को  पुलिस ने 6 माह के लिए तड़ीपार करते हुए जनपद से बाहर का रास्ता दिखाया. इस कार्रवाई के लिए बाकायदा पुलिस की एक टीम खुद अपराधी को देहरादून से लेकर सहारनपुर (यूपी)बॉर्डर क्षेत्र से पार कर उत्तर प्रदेश के बस में बैठाकर 06 माह के निर्धारित अवधि तक  जनपद देहरादून की सीमा में प्रवेश न करने की सख्त हिदायत दे आयी.इतना ही नहीं इसके बावजूद यदि अभियुक्त निर्धारित अवधि के अंतराल में जनपद की सीमाओं में पाया जाता है तो उसके खिलाफ़ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी !

यह भी पढ़ें 👉  IPL मेचों में करोड़ों का सट्टा खिलाने वाले यूपी का गैंग देहरादून में गिरफ्तार,अलग-अलग शहरों में ठिकाने बदलकर अब तक 30 मैचों की बैटिंग बुक.

बता दें कि SSP देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आदतन अपराधियों के खिलाफ़ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं..इन्हीं आदेशों के क्रम में कोतवाली कैण्ट पुलिस द्वारा अभियुक्त राजकुमार जो एक आदतन अपराधी है उसको 06 माह के लिए जनपद से बाहर किया गया.तड़ीपार किये गए अभियुक्त राजकुमार के विरुद्ध मारपीट, शराब तस्करी व चोरी सहित अन्य कई मुकदमें पंजीकृत है. ऐसे में जिलाधिकारी देहरादून द्वारा अभियुक्त राजकुमार को 06 माह के लिए जिला बदर किये जाने सम्बन्धित आदेश दिये गये थे. जिसके अनुपालन में आज अभियुक्त राजकुमार को कोतवाली कैंट पुलिस द्वारा देहरादून जनपद की सीमा के बाहर उत्तर प्रदेश में छोड़ा गया..साथ ही अभियुक्त को 06 माह की निर्धारित अवधि तक जनपद की सीमा में प्रवेश न करने की सख्त हिदायत दी.यदि अभियुक्त निर्धारित अवधि के अंतराल में जनपद की सीमाओं में पाया जाता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी…

यह भी पढ़ें 👉  सम्मान: कांवड़ ड्यूटी में मुस्तेद रहकर कर्तव्य-निष्ठा निर्वहन करने पर दो महिला पुलिस कर्मियों को मिला पुरस्कार.. ऋषिकेश कांवड़ मेला व्यवस्था निरीक्षण के दौरान एसएसपी दून ने उत्साहवर्धन कर दिया सम्मान..

नाम पता अपराधी

1- राजकुमार पुत्र रामचरण निवासी 115 नींबू वाला श्रीनाथ एनक्लेव थाना कैंट जनपद देहरादून..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें