देहरादून में बुजुर्ग महिला हत्याकांड को लेकर DGP हुए सख्त, 7 दिन के अंदर केस वर्कआउट न हुआ तो सम्बन्धित थाना कड़ी कार्रवाई के लिए रहे तैयार..

देहरादून: एक दिन पहले (05मार्च 2023)को थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत भंडारी बाग में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला हत्याकांड को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सख्त रुख अपनाया है.डीजीपी अशोक कुमार कड़े शब्दों में देहरादून एसएसपी को निर्देश देते हुए कहा कि 7 दिन के अंदर यह केस वर्क आउट किया जाए.वर्ना संबंधित थाना अपने खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

यह भी पढ़ें 👉  मासिक समीक्षा क्राइम मीटिंग में SSP देहरादून ने दिखाये कड़े तेवर....VVIP ड्यूटी के सकुशल उपरांत. पुनः पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियानों के निर्देशों पर प्रभावी कार्यवाही में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों पर अब होगी सख्त कार्यवाही: SSP दून..

बता दें कि बीते 5 मार्च 2013 को भंडारी बाग अकेली रहने वाली 75 वर्षीय वृद्ध महिला की गला रेतकर कर हत्या कर दी गई थी. वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतका कमलेश के गले बड़े निर्मम तरीक़े से 12 सेंटीमीटर और कंधे को 11 सेंटीमीटर काटने का घाव देकर बेरहमी से हत्या की गई. प्रारंभिक जांच पड़ताल में लूटपाट के इरादे से हत्या की बात सामने आई हैं.लेकिन इतनी बेरहमी से जान लेने की वज़ह सिर्फ़ लुटपाट हो सकती हैं. ये भी सवाल हैं. वही घटना के बाद से पुलिस लगातार केस को वर्कआउट करने के लिए जुटी हुई है. इसी बीच सोमवार देर शाम पुलिस मुख्यालय ने इस मामलें पर सख्ती अपनाते हुए 7 दिन के भीतर इस केस को वर्कआउट करने के कड़े आदेश दिए.इतना ही नहीं पुलिस डीजीपी साफ़तौर पर यह भी निर्देश दिए कि अगर इन 7 दिनों में यह केस अनावरण नहीं होता तो संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई देहरादून डीआईजी/एसएसपी दलीप सिंह कुँवर सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ें 👉  SSP दून की सख़्ती: ऋषिकेश में अवैध शराब तस्करी रोकने में नाकाम 37 पुलिसकर्मीयों पर गिरी गाज..भंग की गई देहात SOG से भी 11 पुलिस कर्मीयों का ट्रांसफर...

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें