देहरादून में अपराधिक घटनाओं के वर्कआउट का शानदार रिकॉर्ड.2023 के शुरुआती 4 महीनों के प्रदर्शन आंकड़ों ने पिछले दो वर्ष के वर्कआउट को पछाड़ा.

देहरादून: विगत वर्षों के मुकाबले इस वर्ष 2023 में 1 जनवरी से 31 अप्रैल 2023 तक देहरादून में हर तरह के अपराधिक घटनाओं के केस वर्कआउट और बरामदगी के मामलों में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.जो अपनेआप में एक सफ़ल पुलिसिंग के लिए प्रोत्साहित करती है.आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक डकैती,लूट,चोरी,हत्या,अपरहण से लेकर बलात्कार तक के मामलों का न सिर्फ जनवरी से अप्रैल माह तक 89% सफ़ल अनावरण किया गया हैं.बल्कि 80 फ़ीसदी बरामदगी के हिसाब 2 करोड़ 24 लाख से अधिक माल की रिकवरी भी की गई है. वर्तमान समय में देहरादून के पुलिस कप्तान दलीप सिंह कुंवर के अभी तक के कार्यकाल में विगत वर्षों की तुलना ना सिर्फ जनता की रिकॉर्ड तोड़ जन सुनवाई कर उनके निस्तारण को नई ऊंचाई तक ले जाया है, बल्कि अपराध से जुड़े हर मामलों के वर्कआउट का प्रतिशत भी 90 फ़ीसदी के आसपास रहा हैं.यह रिकॉर्ड विगत वर्षों की तुलना 2023 में सबसे सफल रहा है.

यह भी पढ़ें 👉  चेतक जवानों पर हमले का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में,कब्जे से अवैध तमंचा-कारतूस बरामद..गुंडई के लिए हरिद्वार में जगह नहीं:SSP हरिद्वार

एक नजर 2021 से 2023 साल के शुरुआती चार महीनों के तुलनात्मक घटनाओं के वर्कआउट आंकड़े..

2021 डकैती 01,लूट 12 चैन स्नैचिंग 1,गृह भेदन 39 वाहन चोरी 57, अन्य चोरी 87, हत्या 10 बलवा 62,महिला अपहरण 24, अन्य अपहरण 8, दहेज हत्या 6, बलात्कार 60 और अन्य आईपीसी के तहत 804 मामले दर्ज. कुल मुकदमा दर्ज हुए 1171. 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून जनपद में नए एसएसपी के आगमन उपरांत पहला प्रशासनिक फेरबदल..तकरीबन 155 पुलिस कर्मियों के किए गए ट्रांसफर...

2022 डकैती 02,लूट 24, चैन स्नैचिंग 16 वाहन लूट 01,गृह भेदन 66, वाहन चोरी 111, अन्य चोरी 139, हत्या 16, बलवा 92, महिला अपहरण 52, अन्य अपराध 15, दहेज हत्या 3, बलात्कार 71 और अन्य आईपीसी के तहत 1064 मामले दर्ज कुल 1666.

1 जनवरी 2023 से 31 अप्रैल 2023 तक डकैती 01,वर्कआउट 01,अनावरण प्रतिशत 100%.

यह भी पढ़ें 👉  संवेदनशील रेडियोएक्टिव डिवाइस मामलें में एक और अभियुक्त को दून पुलिस ने दबोचा.. कई संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ जारी.. अब 06 अभियुक्त गिरफ्त में.. गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस कस्टडी रिमांड में लेने की तैयारी..

लूट-16,वर्कआउट-16, अनावरण प्रतिशत 100% .

 चैन स्नैचिंग-02,वर्कआउट-01, अनावरण प्रतिशत 50%. 

गृह भेदन- 57,वर्क आउट -48,अनावरण प्रतिशत 84%

वाहन चोरी-75, वर्कआउट 57 अनावरण प्रतिशत 76%.

 अन्य चोरी-116,वर्कआउट-83, अनावरण प्रतिशत 72%.

 हत्या-14, वर्कआउट-14, अनावरण प्रतिशत 100%.

बलवा-91, वर्कआउट-91, अनावरण प्रतिशत 100%

महिला अपहरण-62,वर्कआउट- 44,अनावरण प्रतिशत 77%.

 अन्य अपहरण 16, वर्कआउट-14,

अनावरण प्रतिशत 88%.

बलात्कार-74, वर्कआउट-74, अनावरण प्रतिशत 100%.

 अन्य आईपीसी के तहत मामले दर्ज-1221, वर्कआउट 1106, अनावरण प्रतिशत 91%.

ऐसे में 1 जनवरी 2023 से 31 अप्रैल 2023 तक देहरादून में कुल मुकदमें दर्ज हुए-1745, वर्कआउट हुए 1589, अनावरण का प्रतिशत रहा 89%.

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें