गुंडागर्दी: रिहायशी क्षेत्र में सरेआम गुंडई दिखा हुड़दंग मचाने वालों को दून पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ..छात्र सहित 05 गिरफ्तार..

देहरादून में शांति व कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा: SSP दून……..

मामूली विवाद के चलते दो पक्षों ने विधौली और केहरी गांव में मचाया जमकर हुडदंग..

देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत बिधौली और केहरी गाँव में गुरूवार मामूली बात पर दो पक्षों के युवकों के बीच सरेआम गुंडई और हुड़दंग मचाने का मामला सामने आया..देखते ही देखते आपस में दोनों गुटों के लोग एक दूसरे से जमकरमारपीट करते हुए पूरे इलाकें में जमकर हिंसक उत्पादन और हुड़दंग मचाने की सूचना को मिली.जिसके बाद प्रेमनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों ही पक्षों को काफी समझाने का प्रयास किया,लेकिन दोनों ही पक्ष के युवक लगातार एक दूसरे पर हमला करते रहे.ऐसे में पुलिस बल ने मौके से घटना में शामिल 05 युवकों को गिरफ्तार किया..इनमें एक अभियुक्त स्थानीय शिक्षण संस्थान का छात्र जिसके खिलाफ कार्यवाही हेतु पुलिस ने कॉलेज प्रंबधन को रिपोर्ट प्रेषित की हैं..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: दूसरे नोटिस पर भी ED दफ्तर नहीं पहुँचे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत..पत्नी दीप्ति रावत तय समय ED के समक्ष पहुँची.. हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे: रावत..
Oplus_16908288

थाना प्रेमनगर प्रभारी कुंदन राम के अनुसार एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर अमर्यादित व्यवहार करने व हुडदंग मचाते हुए सुरक्षा एंव शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करने वालो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किय गया है। इसी क्रम में दिनांक 20-08-25 को थाना प्रेमनगर को सूचना मिली कि बिधौली तथा केहरी गांव क्षेत्र में कुछ लड़के हुड़दंग कर रहे हैं, जिससे किसी अप्रिय घटना के घटित होने की सम्भावना है. सूचना पर थाना प्रेमनगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि कि चेतन व सागर नाम के दो व्यक्तियों के बीच मामूली सी बात पर विवाद हो गया था,जिस पर दोनों व्यक्तियों द्वारा फोन करके अपने-अपने साथियों को मौके पर बुला लिया गया.मौके पर पुलिस टीम द्वारा दोनो पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया किन्तु दोनो पक्ष नहीं माने . और अधिक उग्र होकर मौके पर हुड़दंग करने लगे.ऐसे में दोनो पक्षों के पाचों अभियुक्तों को पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया. पांचो व्यक्तियों के परिजनों को थाने पर बुलाकर परिजनों के सामने ही उनकी काउंसलिंग कराई गई..वही गिरफ्तार व्यक्तियों में से एक अभियुक्त का एक संस्थान में छात्र होना प्रकाश में आया, जिस पर उसके विरूद्ध कार्यवाही हेतु सम्बन्धित संस्थान को रिपोर्ट प्रेषित की गई..

यह भी पढ़ें 👉  SSP देहरादून के नेतृत्व में दून पुलिस की मेहनत और कार्यशैली से उत्तराखंड सरकार ने बटोरी सुर्खियां..दून पुलिस की कड़ी कर्मठता देख गुजरात के विधायक ने उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद करते हुए मुख्यमंत्री सहित डीजीपी और SSP देहरादून को लिखा धन्यवाद ज्ञापित पत्र…

गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- चेतन चौधरी पुत्र कुशलपाल सिंह निवासी ग्राम बेहट सहारनपुर उ0प्र0, हाल निवासी राजेन्द्रनगर किशननगर चौक के पास देहरादून उम्र 19 वर्ष
2- सागर पुत्र रमेश निवासी कौशिक विहार कालोनी सरसावा सहारनपुर उ0प्र0 23 वर्ष
3- विशाल चौधरी सिताब सिंह निवासी झबरेड़ा हरिद्वार उम्र 25 वर्ष हाल पता पंडितवाडी देहरादून
4- रवि कुमार पुत्र चन्द्रभान निवासी केहरी गाँव , थाना प्रेमनगर, देहरादून उम्र 32 वर्ष
5- शुभम कुमार पुत्र चन्द्रभान निवासी केहरी गाँव , थाना प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 24 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर क्लेमेंटाउन प्रभारी सहित सब-इंस्पेक्टर लाइन हाज़िर... शिशुपाल पाल राणा बने क्लेमेंटाउन ने नए थानाध्यक्ष.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें