ONE VOTE MATTERS A LOT_चुनाव के महापर्व में लोगों को उनके वोट का महत्व समझाने के लिये SSP देहरादून की नई पहल..सेल्फी पॉइंट्स के जरिये मतदान के लिए प्रेरित..

आम जन को जागरूक करने के लिए जनपद के सभी थानों में लगाये गये ONE VOTE MATTERS A LOT के फ्लैक्स व सेल्फी प्वांइट..

थाने में आने वाले सभी आगंतुकों को उनके वोट के महत्व की जानकारी देते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए किया जा रहा जागरूक..

आमजन द्वारा पुलिस की नई पहल का स्वागत करते हुए सेल्फी पॉइंट में अपनी सेल्फी खिंचवाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का लिया जा रहा संकल्प..

यह भी पढ़ें 👉  काम की ख़बर:देहरादून में Land Fraud मामलों की बाढ़,अब शिकायत और उनकी सुनवाई के लिए टोल फ्री नंबर के साथ विशेष कंट्रोल रूम होगा.

देहरादून: आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत SSP देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी अधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आम जनमानस को निर्भीक होकर मतदान के लिए जागरूक करने पर जोर दिया जा रहा हैं. वही इसके अतिरिक्त लोगो को उनके वोट के महत्व के बारे में समझाते हुए उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है, इसी क्रम में जनपद पुलिस द्वारा एक नई पहल की शुरुआत करते हुए जनपद के सभी थानों में  *”ONE VOTE MATTER A LOT”* के फ्लैक्स बोर्ड व सेल्फी पॉइंट बनाये गए है, जिनके माध्यम से आम जन को उनके वोट के महत्व के प्रति जागरूक करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव के इस महापर्व में अपना योगदान देने के लिये प्रेरित किया जा रहा है.  दून पुलिस की इस अनूठी पहल की लोगो द्वारा प्रशंसा की जा रही है.और इन सेल्फी पॉइंट्स में अपनी फोटो खिंचवाते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान देने का संकल्प लिया जा रहा हैं.

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव: मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न को लेकर एसएसपी देहरादून ने स्वयं सम्भाला मोर्चा…संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा के संबंध में लगातार  आवश्यक निर्देश….

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें