धरना प्रदर्शन के नाम पर धारा 144 उल्लंघन करने वालों पर मुकदमे की तैयारी,अपील के बावजूद शहीद स्थल पर बैठे 61 से अधिक चिन्हित…

उत्तराखंड नकल विरोधी सख्त कानून लागू करने के बावजूद परीक्षा धांधली के विरोध में जगह-जगह बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने वालों पर अब धारा 144 उल्लंघन के तहत 188 अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने कार्रवाई सुनिश्चित होगी.राजधानी देहरादून के शहीद स्थल पर बार बार जिला प्रशासन की अपील के बावजूद अवैध तरीके से धरना- प्रदर्शन करने वाले लोगों पर भी संबंधित धारा के अनुसार मुकदमा दर्ज करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.इसके लिए शहीद स्थल जबरन अड़े 61 से अधिक लोगों को चिन्हित करने की खबर है.

यह भी पढ़ें 👉  आईएसबीटी क्षेत्र में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी..हत्या की आशंका..जांच-पड़ताल की कार्यवाही जानने खुद SSP देहरादून मौके पर पहुंचे..कार्रवाई जारी.

धारा 144 उल्लंघन करने वालों को चिन्हित किया गया है:DM

वह इस मामले में जिलाधिकारी सोनिका ने साफ तौर पर कहा कि किसी भी धरना प्रदर्शन जैसे मामले पर जिला प्रशासन की तरफ से उनकी मांगों पर सकारात्मक रुख रखते हुए उन्हें हर संभव तरीके से समझाने का प्रयास इस भर्ती परीक्षा मामले पर भी लगातार जारी है.दूसरी तरफ शांति व कानून व्यवस्था बहाल रखने के दृष्टिगत संपूर्ण जनपद में धारा 144 लागू हैं. यही कारण रहा की रविवार रात भी शहीद स्थल में अवैध रूप से धरना प्रदर्शन करने वालों को जिला प्रशासन टीम द्वार बार-बार आग्रह करते हुए समझाया गया है.लेकिन इसके बावजूद कई लोग धारा 144 का उल्लंघन कर बात नहीं मान रहे हैं ऐसे में अब शहीद स्थल पर डटे कुछ लोगों को चिन्हित कर लिया गया है.अब आरोपित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें 👉  STF का शिकंजा:50 हज़ार का इनामी फ़्रॉड भूमाफिया गिरफ्तार,2021 से चल रहा था फ़रार..

बाइट: सोनिका, जिलाधिकारी देहरादून

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें