आगामी लोकसभा चुनाव एवं विगत दिनों की कुछ घटनाओं के दृष्टिगत सभी थानों-चौकीयों में शस्त्रों की सफाई कर उन्हें परखने की तैयारी शुरू…SSP देहरादून द्वारा सभी थानों में मौजूद हथियारों की नियमित रूप से सफाई व रखरखाव के निर्देश…

थाना/चौकी में पुलिस शस्त्रों के सफाई अभियान में जुटी

देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 और विगत कुछ दिनों पहले संवेदनशील घटनाओं के मध्य नजर थाना चौकिया में रखे शस्त्रों को नियमित रूप से सफाई कर उन्हें परखने अभियान शुरू कर दिया गया है.. देहरादून एसएसपी अजय सिंह द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जनपद देहरादून के सभी थाना प्रभारीयों को थानों में रखें हर तरह के हथियारों नियमित रूप से सफाई कर उनके रखरखाव के कड़े आदेश दिए गए हैं..इसी क्रम में जनपद के सभी थाना चौकियों में इस महत्वपूर्ण विषय पर रविवार से कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं..

यह भी पढ़ें 👉  भूमाफियाओं पर देहरादून जिलाधिकारी की सख्ती...फ़र्ज़ी दस्तावेजों के आधार करोडों की भूमि हड़पने मामलें में कानूनी शिकंजा..धोखाधड़ी से हड़पकर प्लाटिंग वाली भूमि सरकार में निहित...

आगामी लोकसभा चुनाव और विगत दिनों की कुछ घटनाओं के दृष्टिगत सभी थानों चौकी में शस्त्रों की सफाई और तैयारी को परखने के निर्देश दिए गए है :SSP  देहरादून..

यह भी पढ़ें 👉  नशे के खिलाफ अभियान में दून पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही.. देहरादून के 427 मेडिकल स्टोर्स में धावाबोल ताबड़तोड़ आकस्मिक चेकिंग..60 मेडिकल स्टोर बंद कराए गए..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें