आगामी लोकसभा चुनाव एवं विगत दिनों की कुछ घटनाओं के दृष्टिगत सभी थानों-चौकीयों में शस्त्रों की सफाई कर उन्हें परखने की तैयारी शुरू…SSP देहरादून द्वारा सभी थानों में मौजूद हथियारों की नियमित रूप से सफाई व रखरखाव के निर्देश…

थाना/चौकी में पुलिस शस्त्रों के सफाई अभियान में जुटी

देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 और विगत कुछ दिनों पहले संवेदनशील घटनाओं के मध्य नजर थाना चौकिया में रखे शस्त्रों को नियमित रूप से सफाई कर उन्हें परखने अभियान शुरू कर दिया गया है.. देहरादून एसएसपी अजय सिंह द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जनपद देहरादून के सभी थाना प्रभारीयों को थानों में रखें हर तरह के हथियारों नियमित रूप से सफाई कर उनके रखरखाव के कड़े आदेश दिए गए हैं..इसी क्रम में जनपद के सभी थाना चौकियों में इस महत्वपूर्ण विषय पर रविवार से कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं..

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:-कन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश. हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत भी मौजूद थे..

आगामी लोकसभा चुनाव और विगत दिनों की कुछ घटनाओं के दृष्टिगत सभी थानों चौकी में शस्त्रों की सफाई और तैयारी को परखने के निर्देश दिए गए है :SSP  देहरादून..

यह भी पढ़ें 👉  पटवारी/लेखपाल पेपर लीक Case में 60 अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाख़िल.40 परीक्षार्थी भी आए इस विधिक कार्रवाई की जद में.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें