जनपद देहरादून में वीकेंड के दृष्टिगत दून पुलिस का यातायात प्लान ये रहेगा..ट्रैफिक आवागमन को सुचारू रखने का पुरजोर प्रयास: SSP दून..

देहरादून:पर्यटन सीजन के दस्तक देते ही राजधानी देहरादून जनपद अलग-अलग स्थानों में वीकेंड पर लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. ऐसे में सड़कों पर यातायात आवागमन को सुचारू रखने के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा इस वीकेंड से ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. ताकि स्थानीय जनता और बाहर से आने वाले पर्यटकों को देहरादून ,मसूरी व ऋषिकेश जैसे स्थानों में आने-जाने में ट्रैफिक जाम से निज़ात दिलाया जा सकें..

Oplus_16908288

  📌भारी और हल्के वाहनों हेतु वीकेंड यातायात प्लॉन देहरादून शहर में यातायात के दबाव की स्थिति के अनुसार किया जायेगा, जो रात्रि 22:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। शहर में यातायात के दबाव अधिक होने पर आवश्यकतानुसार समय को बढाया भी जा सकता है

 भारी वाहनों के लिए यातायात प्लान:-

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़…SSP देहरादून को मिली गोपनीय सूचना…दार्जलिंग निवासी युवती सहित 02 मुख्य गिरफ्तार..15 को CRPC का नोटिस जारी..Microsoft का प्रतिनिधि बताकर विदेशी नागरिकों से ठगी..

रायपुर क्षेत्र से ऋषिकेश जाने वाले भारी वाहनों को मालदेवता चैक पोस्ट तथा राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम तिराहा के पास बने ग्राउण्ड में होल्ड करेंगे,जो भारी वाहन थानों क्षेत्र से ऋषिकेश की तरफ जायेंगे उन भारी वाहनों को रानीपोखरी में रोका जायेगा..

 📌पटेल नगर क्षेत्र में भारी वाहनों को नया गांव, ट्रांसपोर्ट नगर पर ही रोक कर शहर में प्रवेश नहीं करेंगे..

डोइवाला क्षेत्र में भारी वाहनों को लालतप्पड, भानियावाला सर्विस लेन, हर्रावाला/कुंआवाला पर ही रोक कर शहर में प्रवेश नहीं करेंगे.

📌सहसपुर क्षेत्र में भारी वाहनों को धर्मावाला, सभावाला पर ही रोक कर शहर में प्रवेश नहीं करेंगे. 

हल्के वाहनों के लिए यातायात प्लान: –

    देहरादून शहर में दबाव की स्थिति होने पर हरिद्वार की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों को भानियावाला तिराहा, डोईवाला से डायवर्ट कर दुर्गा चौक, भूईंयां मंदिर से थानों रोड, महाराणा प्रताप चौक, मालदेवता, कृषाली चौक होते हुए मसूरी की ओर भेजा जायेगा..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: सड़क किनारें अतिक्रमण पर चला जिला प्रशासन का प्रभावी डंडा….जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर भर में अलग-अलग टीमों की ताबड़तोड़ कार्यवाही…नियमित रूप से अतिक्रमण पर अभियान चले,पुनः अतिक्रमण किसी भी दशा में हो:- जिलाधिकारी..

📌देहरादून शहर में दबाव की स्थिति होने पर ऋषिकेश की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों को  एयरपोट तिराहा से डायवर्ट कर एसडीआरएफ तिराहा, थानों रोड महाराणा प्रताप चौक, मालदेवता, कृषाली चौक होते हुए मसूरी की ओर भेजा जायेगा..

📌देहरादून शहर में दबाव की स्थिति होने पर आशारोडी की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों को शिमला बाईपास, सेंट ज्यूड चौक, कमला पैलेस, बल्लूपुर चौक, कैंट चौक, सीएसडी तिराहा, रोवर्स केव होते हुए किमाडी रोड से मसूरी की ओर भेजा जायेगा.. 

यह भी पढ़ें 👉  आग: देहरादून के नामी एलोरा बेकरी में लगी भीषण आग.. धुएं के गुब्बार से आसपास सहमे लोग.. फायर ब्रिगेड बमुश्किल पाया आग पर काबू...

📌 यदि देहरादून शहर में अत्यधिक दबाव होता है तो जो हल्के वाहन पंवाटा साहिब की तरफ से जनपद देहरादून की सीमा में प्रवेश करेंगे उन वाहनों को विकासनगर से डायवर्ट कर यमुना पुल, कैम्पटी फाल होते हुए मसूरी भेजा जायेगा..

📌यदि रिस्पना/जोगीवाला क्षेत्र में यातायात का दबाव अधिक रहता है तो जिन हल्के वाहनों को ऋषिकेश/हरिद्वार जाना है, उन वाहनों को कारगी चौक से दूधली की तरफ डायवर्ट कर डोईवाला होते हुए ऋषिकेश तथा हरिद्वार भेजा जायेगा..

📌हरिद्वार/ऋषिकेश की तरफ से आने वाले हल्के वाहन, जिन्हें सहस्रधारा की तरफ जाना है, उन वाहनों को एयरपोर्ट तिराहा/भानियावाला तिराहा, डोईवाला से डायवर्ट कर भूईंयां मंदिर से थानों रोड, महाराणा प्रताप चौक, मालदेवता होते हुए सहस्रधारा की ओर भेजा जायेगा.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें