पहल: थोड़ा इंतज़ार, अब 10 मिनट में देहरादून से मसूरी पहुचाने की तैयारी में सरकार । जल्द शुरू होगी हैलीसेवा ,हेलीपोर्ट के लिए जगह चिन्हित..

देहरादून/मंसूरी

उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों सहित राज्य की जनता के लिए अच्छी खबर है कि अब बहुत जल्द ही राजधानी देहरादून से मसूरी का सफर अब 10 मिनट का हो जायेगा। राजधानी देहरादून से मसूरी पहुंचने में सिर्फ 10 मिनट लगेंगे। पर्यटक जाम में फंसे बिना मसूरी जा सकेंगे। प्रदेश में क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत हवाई सेवाओं का संचालन करने के लिए 14 जगहों पर हेलीपोर्ट बनाए जाने हैं। इनमें मसूरी भी शामिल है। मसूरी में जमीन न मिलने की वजह से हेली सेवाओं का संचालन नहीं हो पा रहा था।
अब विभाग ने इसके लिए कंपनी गार्डन के करीब कैंपटी फॉल को जाने वाले रास्ते में जीरो प्वाइंट पर एक जमीन देखी है। यहां पहले लोनिवि का दफ्तर था। फिलहाल यह जमीन खाली पड़ी है। शहरी विकास विभाग यहां पार्किंग बनाने वाला था, लेकिन अब नागरिक उड्डयन विभाग ने इस जमीन को हेलीपोर्ट बनाने के लिए चिन्हित किया है। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि जमीन को नागरिक उड्डयन विभाग को देने के लिए सचिव शहरी विकास को पत्र भेजा गया है। यहां पर हेलीपोर्ट बनने से देहरादून और मसूरी के बीच हेली सेवा शुरू हो सकेगी। जिससे देहरादून हवाई संपर्क के जरिए मसूरी से जुड़ सकेगा। मसूरी में हेलीपोर्ट बनने के बाद पर्यटकों का सफर आसान होगा। लोग कम समय में देहरादून से मसूरी पहुंच सकेंगे।जिसके लिए विभाग द्वारा प्रकिया शुरू कर दी गई है

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के नवनियुक्त DGP ने पहली बैठक में पुलिस अधिकारियों को राज्यहित में कार्य करने के अवसर पर दिया जोर.. हम सबको मिलकर उत्तराखण्ड पुलिस को नई उचाईयों पर ले जाना है: DGP अभिनव कुमार..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें