
जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा की टॉपर बालिकाओं को सम्मानित किया..
देहरादून: अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 326 मेधावी बालिकाओं को स्मार्टफोन प्रदान किये गए.इसके साथ ही जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा की टॉपर बालिकाओं को सम्मानित किया..






मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बेटियों के शिक्षित होने से भावी पीढ़ियों का भविष्य भी संवरता है.इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में नारी शक्ति को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। राज्य में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने के साथ ही मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना, नंदा गौरा योजना जैसी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिससे मातृशक्ति के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं।
इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री Rekha Arya जी, माननीय विधायक Savita Harbans Kapoor जी उपस्थित रहे..